Begin typing your search above and press return to search.
बारिश ब्रेकिंग: बस्तर के पास पहुंचा मानसून, प्रदेशभर में बादल छाए...अगले 4 घंटे में इन शहरों में बारिश
छत्तीसगढ़ में मानसून 10 जून को बस्तर में दस्तक देता है, लेकिन इस बार 5 दिन पिछड़ गया है।
रायपुर, 15 जून 2022। छत्तीसगढ़ में करीब पांच दिन मानसून पिछड़ने के बाद अब बस्तर के करीब पहुंच गया है। इसके साथ ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में प्री मानसून की बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के लगभग अधिकांश हिस्से में बादल छाए हुए हैं। हालांकि, बस्तर सहित कुछ स्थानों में स्थानीय प्रभाव से बारिश हुई है।
मौसम केंद्र से मिली सूचना के मुताबिक आने वाले चार घंटे में कांकेर, धमतरी, कोंडागांव, बालोद, गरियाबंद, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, जांजगीर, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, पेंड्रारोड, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ चलने की संभावना है।
Next Story