Begin typing your search above and press return to search.

बारिश अलर्ट: फिर ठंड बढ़ेगी, पारा गिरेगा... छत्तीसगढ़, झारखंड- हरियाणा-राजस्थान-दिल्ली सहित अगले तीन-चार दिनों के दौरान यहां होगी बारिश... मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट

बारिश अलर्ट: फिर ठंड बढ़ेगी, पारा गिरेगा... छत्तीसगढ़, झारखंड- हरियाणा-राजस्थान-दिल्ली सहित अगले तीन-चार दिनों के दौरान यहां होगी बारिश... मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट
X
By NPG News

नईदिल्ली 20 जनवरी 2022. ठंड से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड और पंजाब के लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी तक बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। इसके साथ ही न्यूनतम पारा भी 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है। हवा ने भी मौसम में ठंड के असर को कई गुना बढ़ा दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है. इसका नार्थ राजस्थान और हरियाणा के उपर सर्कुलेशन रहेगा. इन दोनों सिस्टम की वजह से दिल्ली के लगभग हर हिस्से में बादल छाएंगे और वीकेंड पर बारिश होगी. 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच बारिश की गतिविधियां होंगी. सबसे तेज गतिविधियां 22 जनवरी को होंगी. मौसम साफ होने के बाद 24 जनवरी से एक बार फिर से शीतलहर का प्रभाव राजधानी में बढ़ सकता है. जनवरी के आखिरी हफ्तों में दिन में भी शीतलहर और कोहरा वापसी कर सकता है.

पहाड़ों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. इसके कारण बेकाबू होती ठंड से अगले पांच दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. इस दौरान ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में अगले तीन-चार दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश और भीषण ठंड की स्थिति नजर आ सकती है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि 21-23 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बताया कि आगामी दिनों में बादल छाए रहेंगे और ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा। आईएमडी के मुताबिक, विक्षोभ के कारण 21 जनवरी से 23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जनवरी को होने वाला पश्चिमी विक्षोभ अब 21 जनवरी के आसपास सक्रिय होगा। जिसकी वजह से शुक्रवार से रविवार तक बारिश की संभावना बन रही है। हालांकि, बृहस्पतिवार को तापमान के दोपहर तक सामान्य होने की उम्मीद की जा सकती है। वहीं, हिमालयी क्षेत्रों यानी हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर और उत्तराखंड में 18 जनवरी से मौसम बदलेगा।

Next Story