Begin typing your search above and press return to search.

रेलवे ने ट्रेनें कैंसिल करने की लगा दी एक ही हफ्ते में हैट्रिक, कल से 6 जुलाई तक 18 ट्रेने रद्द परेशान यात्री पूछ रहे कौन सी चल रही?

रेलवे ने ट्रेनें कैंसिल करने की लगा दी एक ही हफ्ते में हैट्रिक, कल से 6 जुलाई तक 18 ट्रेने रद्द परेशान यात्री पूछ रहे कौन सी चल रही?
X
By NPG News

बिलासपुर। रेलवे ने ट्रेने कैंसिल करने के मामले में अब हैट्रिक लगा दी है। लगभग एक ही सप्ताह में तीन बार अलग अलग तिथियों को ट्रेन कैंसिल की गई है। पहली बार 18 तो वही दूसरी बार 8 अब फिर तीसरी बार 18 ट्रेने कैंसिल की गई है। ट्रेनों के कैंसिल होने से परेशान यात्री आजिज आकर अब इंक्वायरी कॉउंटर पर ट्रेनों के कैंसिल होने के बारे में नही बल्कि अब पटरी पर कौन सी ट्रेन चल रही है?" ये पूछ रहे है। ट्रेनों के केंसिल होने के अलावा ट्रेकों पर कार्य चलने का हवाला देकर लगातार ट्रेनों के रूट परिवर्तन भी किया जा रहा है।

एक बार फिर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच म3 ऑटो सिग्नलिंग सहित अनेक कार्यो,नान इंटरलॉकिंग कार्य का हवाला दे रेलवे प्रबंधन ने 3 जुलाई से 6 जुलाई तक चलने वाली 18 ट्रेनों को रद्द किया है तो वही दो ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही समाप्त किया है। आश्चर्य की बात यह हैं कि रेलवे ने एक ही ट्रेन रूट में तीसरी बार कार्यो का हवाला देकर ट्रेने निरस्त की है।

रदद होने वाली गाडियां -

(01) दिनांक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी ।

(02) दिनांक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी ।

(03) दिनांक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।

(04) दिनांक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।

(05) दिनांक 4 से 6 जुलाई 2022 तक रायगढ़ चलने वाली गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(06) दिनांक 3 से 5 जुलाई 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया -रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(07) दिनांक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(08) दिनांक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(09) दिनांक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(10) दिनांक 04 से 06 जुलाई, 2022 तक को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी क्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(11) दिनांक 02 से 05 जुलाई, 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(12) दिनांक 04 से 07 जुलाई, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(13) दिनांक 04 जुलाई, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(14) दिनांक 05 जुलाई, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(15). दिनांक 3 जुलाई 2022 को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22827 पुरी -सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(16) दिनांक 5 जुलाई 2022 को सूरत से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22828 सूरत -पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(17) दिनांक 3 जुलाई 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(18) दिनांक 5 जुलाई 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-

(1) दिनांक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक बरौनी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन में ही समाप्त कर दिया जाएगा ।

(2) दिनांक 3 से 5 जुलाई 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया के स्थान पर दुर्ग से चलेगी ।

Next Story