Begin typing your search above and press return to search.

रेलवे की ऐसी मनमानी: त्योहारी सीजन में 20 लोकल और पैसेंजर ट्रेनें रद्द, लंबी दूरी की ट्रेनें पहले से ही कैंसिल

रेलवे की ऐसी मनमानी: त्योहारी सीजन में 20 लोकल और पैसेंजर ट्रेनें रद्द, लंबी दूरी की ट्रेनें पहले से ही कैंसिल
X
By sangeeta

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन और तीजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व आ रहा है और रेलवे ने 20 लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को एक झटके में 11 दिनों के लिए रद्द करने का फरमान जारी कर दिया है। मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास के साथ गरीब परिवार के लोगों के लिए लोकल ट्रेनें सबसे बड़ा माध्यम है। छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन के साथ ही बेटियां अपने मायके जाती हैं। इनमें कई तीज तक मायके में रहती हैं। रायगढ़, कोरबा से लेकर राजनांदगांव और कटनी रूट तक भी इस दौरान इनकी भीड़ रहती है। ऐसे समय में मेंटेनेंस के नाम पर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

23 अगस्त से 2 सितंबर तक रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर।

24 अगस्त से 3 सितंबर तक गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर।

23 अगस्त से 2 सितंबर तक बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर।

23 अगस्त से 2 सितंबर तक शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर।

23 अगस्त से 2 सितंबर तक रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर।

24 अगस्त से 3 सितंबर तक डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर।

23 अगस्त से 2 सितंबर तक रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर।

23 अगस्त से 2 सितंबर तक दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर।

23 अगस्त से 2 सितंबर तक इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर।

23 अगस्त से 2 सितंबर तक बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर।

23 अगस्त से 2 सितंबर तक कटंगी-गोंदिया मेमू पैसेंजर।

23 अगस्त से 2 सितंबर तक गोंदिया-कटंगी मेमू पैसेंजर।

23 अगस्त से 2 सितंबर तक कटंगी-गोंदिया मेमू पैसेंजर।

24 अगस्त से 3 सितंबर तक गोंदिया-वडसा मेमू पैसेंजर।

24 अगस्त से 3 सितंबर तक वड़सा-चांदाफोर्ट मेमू।

24 अगस्त से 3 सितंबर तक चांदाफोर्ट-गोंदिया मेमू।

23 अगस्त से 2 सितंबर तक रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू।

23 अगस्त से 2 सितंबर तक डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू।

24 अगस्त से 3 सितंबर तक गोंदिया-रायपुरा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।

Next Story