Begin typing your search above and press return to search.

रेलवे का कमाल ब्रेकिंग: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का दौरा होते ही रेल अधिकारियों ने 27 ट्रेनें कर दी बहाल, चार माह से रद्द चल रही थी ट्रेनें

रेलवे का कमाल ब्रेकिंग: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का दौरा होते ही रेल अधिकारियों ने 27 ट्रेनें कर दी बहाल, चार माह से रद्द चल रही थी ट्रेनें
X
By NPG News

बिलासपुर। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का दौरा होने से पहले ही रद्द 27 ट्रेनों के पटरी पर लौटने की घोषणा रेलवे ने कर दी है। इससे एक दिन पहले ही रेलवे ने 12 यात्री ट्रेनों को रेलवे ने अधोसंरचना विकास के नाम से रद्द कर दी थी। पिछले चार माह से ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। और 60 से अधिक यात्री ट्रेने प्रभावित है। जिसके चलते यात्री परेशानी उठा रहे हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मार्च माह से यात्री ट्रेनों को निरस्त करने का सिलसिला शुरू किया था। कोयले से समृद्ध राज्य होने के चलते माल लदान से रेलवे को मोटी कमाई होती है। माल लदान के लिए यात्री ट्रेनों को लगातार पीक सीजन में निरस्त किया जाता रहा और इसके लिए अधोसंरचना विकास का बहाना बनाया जाता रहा। गर्मी की छुट्टियां व शादी ब्याह के मुहूर्त में ट्रेने रद्द होने से यात्री काफी परेशान हो रहे थे। जनसरोकारो की पत्रकारिता करने वाले एनपीजी ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेलवे मंत्री से ट्रेने बहाल करने के लिए बात की। मुख्यमंत्री सचिवालय के एसीएस सुब्रत साहू ने भी रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को पत्र लिख कर ट्रेने बहाल करने का निवेदन किया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी डीआरएम को तलब किया था । इसके अतिरिक्त पीसीसी चीफ मोहन मरकाम व विधायक कुलदीप जुनेजा ने रायपुर डीआरएम से मिलकर ट्रेने चालू करने को कहा। ट्रेनें न शुरू होने की स्थिति में कोयला लदान रोकने की धमकी का भी कोई असर बेशर्म रेलवे अधिकारियों पर नही पड़ा। हालांकि बीच मे चौतरफा विरोध व नाराजगी को देखते हुए कुछ ट्रेने बहाल तो हुई पर कुछ ही दिनों के अंतराल में उससे कहि अधिक ट्रेनें फिर निरस्त कर दी गई।

रेलवे ने 5 जुलाई को 18 ट्रेने,6 जुलाई को 33 ट्रेने व 7 जुलाई को 12 एक्सप्रेस व लोकल ट्रेने रद्द करने की घोषणा की थी। पर 8 जुलाई को 16 एक्सप्रेस वे 11 मेमू गाड़िया फिर से बहाल कर दी गई। जिसमे लोकल ट्रेने दस से व एक्सप्रेस ट्रेनों का 12 जुलाई से परिचालन शुरू होगा।

लगातार ट्रेनें निरस्त होने पर बिलासपुर से भाजपा सांसद अरुण कुमार साव ने भी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात चीत की। पर उसका भी कोई प्रभाव नही पड़ा उल्टे उसी दिन रेलवे ने 12 ट्रेनें रद्द कर दी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ विनय कुमार त्रिपाठी अभी उड़ीसा व छतीसगढ़ के दौरे पर आए हैं। कल वे फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट पर उतरें। यहां वे निरीक्षण के अलावा यात्री सुविधाओं व कार्यो की भी समीक्षा करेंगे। कल रात 9 बजे श्री त्रिपाठी का राजधानी में उतरना हुआ। उससे पहले कल दिन को ही रेलवे ने ट्रेनें बहाल करने की तुरत फुरत में घोषणा भी कर डाली।

शुरू होने वाली एक्सप्रेस गाडियां:-

बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल 13 जुलाई और 18235 भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस 12 जुलाई से शुरू होगी।

बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर–रीवा एक्सप्रेस 12 जुलाई से शुरू होगी।

रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई से शुरू होगी।

जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 12 जुलाई से शुरू होगी।

अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई से शुरू होगी।

रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169रानी कमलापति- संतरागाछी एक्सप्रेस 13 जुलाई से शुरू होगी।

संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी।

भुनेश्वर से चलने वाली 12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी।

(02 दिन) गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस– भुबनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी।

(01 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 जुलाई से शुरू होगी।

(01 दिन) गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 जुलाई से शुरू होगी।

(03 दिन) गाड़ी संख्या 12812 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी।

(03 दिन) गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जुलाई से शुरू होगी।

(02 दिन) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर -बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी।

(05 दिन) गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर - बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जुलाई से शुरू होगी।

शुरू होने वाली मेमू गाड़ियां:-

बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर 11 जुलाई से शुरू होगी।

बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर- शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 और 12 जुलाई से शुरू होगी।

रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई से शुरू होगी।

डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 12 जुलाई से शुरू होगी।

इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी।

रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी।

रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी।

डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी।

गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से 11 जुलाई से शुरू होगी।

गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से 12 जुलाई से शुरू होगी।

Next Story