Begin typing your search above and press return to search.

रेल यात्रियों के लिये अच्छी खबर: त्योहारों में चलेंगी 35 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

रेल यात्रियों के लिये अच्छी खबर: त्योहारों में चलेंगी 35 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
X
By NPG News

NPG डेस्क: त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है. इसी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे न 35 स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है. ये आरक्षित त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ियां नई दिल्‍ली-गया/बरौनी/दरभंगा, आनंद विहार टर्मिनल-छपरा/गोरखपुर/मुजफ्फरपुर/सहरसा/जयनगर/भागलपुर/जोगवनी, दिल्‍ली जं0-पटना, जम्‍मूतवी-बरौनी, अमृतसर-पटना, चंडीगढ़-गोरखपुर और दिल्‍ली जं0-श्री माता वैष्‍णों केवी कटड़ा के बीच चलाई जाएंगी.

>गाड़ी संख्या 01656 चंडीगढ-गोरखपुर साप्‍ताहिक ए.सी. स्‍पेशल प्रत्‍येक गुरुवार 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्‍ताहिक ए.सी. स्‍पेशल प्रत्‍येक शुक्रवार 21 अक्टूबर से 11 नंवबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्‍ली-गया द्वि-साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट प्रत्‍येक सोमवार और शुक्रवार 17 अक्टूबर से 11 नंवबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट प्रत्‍येक मंगलवार और शनिवार 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04038 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा साप्‍ताहिक प्रत्‍येक बुधवार 19 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04037 छपरा- आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक प्रत्येक गुरुवार 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04488 आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर साप्‍ताहिक प्रत्‍येक शनिवार 20 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04487 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक प्रत्‍येक रविवार 23 अक्टूबर तक 13 नवंबर तक चलाई जाएगी.

गाड़ी संख्या 04646 जम्‍मूतवी-बरौनी प्रत्‍येक गुरुवार 29 सितंबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 01676 आनंद विहार टर्मिनल मजफ्फरपुर द्वि-साप्‍ताहिक प्रत्‍येक सोमवार और गुरुवार 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी

>गाड़ी संख्या 04040 नई दिल्‍ली– बरौनी द्वि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल प्रत्‍येक मंगलवार और शुकवार 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04039 बरौनी-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 01662 आनंद विहार टर्मिनल सहरसा द्वि-साप्‍ताहिकप्रत्‍येक मंगलवार और गुरुवार 29 सितंबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 01661 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्‍ताहिक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार 30 सितंबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04012 नई दिल्‍ली– दरभंगा द्वि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल प्रत्‍येक सोमवार और गुरुवार 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार 18 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 01668 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर द्वि- साप्‍ताहिक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04066 दिल्‍ली जं0-पटना ए.सी. आरक्षित सुपऱ फास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशल17,19,21,23,25,27 और 29 अक्टूबर को चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04065 पटना दिल्‍ली जं0 ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशलप्रत्‍येक शुक्रवार 18,20,22,24,26,28 और 30 अक्टूबर को चलाई जाएगी.'

>गाड़ी संख्या 04002 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर साप्‍ताहिक प्रत्‍येक वीरवार 29 सितंबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04001 भागलपुर- आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक प्रत्‍येक शुक्रवार सितंबर से 11 नवंबर तक तक चलाई जाएगी.गाड़ी संख्या 04076 अमृतसर-पटना ए.सी सुपर फास्‍ट स्‍पेशल 18,22 और अक्टूबर को चलाई जाएगी

>गाड़ी संख्या 04075 पटना-अमृतसर ए.सी. सुपर फास्‍ट स्‍पेशल 19,23 और 27 अक्टूबर को चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04010 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी स्‍पेशल 18 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी- आनंद विहार स्‍पेशल 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04605 दिल्‍ली जं0-कटड़ा गतिशक्ति स्‍पेशल वातानुकूलित 30 सितंबर एवं 02 अक्टूबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04606 कटड़ा- दिल्‍ली जं0 गतिशक्ति स्‍पेशल वातानुकूलित 1 और 3 अक्टूबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया सप्‍ताह में 3 दिन प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाई जाएगी.

Next Story