Begin typing your search above and press return to search.

IAS के घर छापेमारी: IAS अधिकारी के यहां सीबीआई का छापा, इस मामले में कार्रवाई...

IAS के घर छापेमारी: IAS अधिकारी के यहां सीबीआई का छापा, इस मामले में कार्रवाई...
X
By NPG News

नईदिल्ली 20 मई 2022। भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में सीबीआई ने गुजरात कैडर आईएएस के.राजेश के आवास पर छापेमारी कर रही है।बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने यह कार्रवाई कथित भ्रष्टाचार के मामले में की है। टीम ने उसके अहमदाबाद स्थित आवास पर छापा मारा है। के राजेश 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

IAS के.राजेश के कार्यालय और आवास पर सर्च ऑपरेशन किया। ऑपरेशन को गांधीनगर, सुरेंद्रनगर, सूरत और अधिकारी के गृह राज्य आंध्र प्रदेश में एक साथ अंजाम दिया गया। सीबीआई की दिल्ली यूनिट ने इस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था।

के.राजेश का सौराष्ट्र में कलेक्टर के रूप में तैनात रहने के दौरान दागी कार्यकाल रहा। सौराष्ट्र के कार्यकाल में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिली थीं। उनका गृह विभाग से भी ट्रांसफर कर दिया गया था, क्योंकि उनके खिलाफ गृह विभाग के एंटी करप्शन ब्यूरो में भी शिकायत दर्ज की गई थी।


Next Story