Begin typing your search above and press return to search.

CM के भाई के घर छापा: पोटाश घोटाले को लेकर चल रही है जांच, आज सुबह से ही CBI की टीम कर रही कार्रवाई

CM के भाई के घर छापा: पोटाश घोटाले को लेकर चल रही है जांच, आज सुबह से ही CBI की टीम कर रही कार्रवाई
X
By NPG News

जयपुर 17 जून 2022। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के घर पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी पोटाश घोटाले को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यौरों के द्वारा की जा रही है। मंडोर स्थित अग्रसेन गहलोत के घर पर कार्रवाई चल रही है।

सीबीआई ने इससे पहले भी अशोक गहलोत के घर की तलाशी ली थी। अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने 2007 से 2009 के बीच रासायनिक खाद बनाने के लिए जरूरी पोटाश किसानों को बांटने के नाम पर सब्सिडी पर ली थी। उन पर आरोप यह है कि सब्सिडी पर लिये गए पोटाश से खाद बनाकर उन्होंने निजी कंपनियों को बेचकर मुनाफा कमाया है.

बता दें, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गहलोत के भाई को समन जारी किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, अग्रसेन गहलोत के निवास पर शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। साथ ही अग्रसेन गहलोत और उनके परिजनों से पूछताछ भी कर रही है।

Next Story