Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी हाजिर हों: 'सभी मोदी चोर हैं' बयान पर सुशील मोदी की ओर से दायर मुकदमे में कोर्ट ने राहुल गांधी को सशरीर पेश होने का आदेश दिया

राहुल गांधी हाजिर हों: सभी मोदी चोर हैं बयान पर सुशील मोदी की ओर से दायर मुकदमे में कोर्ट ने राहुल गांधी को सशरीर पेश होने का आदेश दिया
X
By NPG News

NPG ब्यूरो। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान 'सभी मोदी चोर हैं' पर मानहानि मुकदमे की सुनवाई कर रही पटना की अदालत ने राहुल गांधी को 30 सितंबर को सशरीर पेश होने का आदेश दिया है। 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने यह बयान दिया था। इस पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। पटना सिविल कोर्ट में सांसदों और विधायकों के अपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने यह आदेश जारी किया है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। यह दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी कोर्ट में पेश होते हैं या नहीं।

बता दें कि इस महीने की 16 तारीख को पूर्व डिप्टी सीएम मोदी अपना बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था, 'मेरा भी टाइटल भी मोदी है। इसके चलते लोग मेरा मजाक बना रहे थे। बाहर लोग मुझे देखकर हंसते थे। मेरा मजाक उड़ाकर कहते थे कि सारे मोदी चोर हैं। इससे मैं बहुत आहत था। उनके (राहुल) बयान से मेरा बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। राहुल के बयान से मेरी प्रतिष्ठा आहत हुई है। मेरी प्रतिष्ठा का हनन करने की कोशिश की गई है। इससे तंग आकर मैंने सिविल कोर्ट में मुकदमा किया था।'

Next Story