Begin typing your search above and press return to search.

पूर्व CM की बेटी करवाएगी सेक्स चेंज, बोली-वो खुद को पुरुष की तरह देखती हैं और पूरी तरह एक पुरुष बनना चाहती हैं...

पूर्व CM की बेटी करवाएगी सेक्स चेंज, बोली-वो खुद को पुरुष की तरह देखती हैं और पूरी तरह एक पुरुष बनना चाहती हैं...
X
By Sandeep Kumar

कोलकाता। बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना ने अपना जेंडर चेंज करवाने का फैसला लिया है। सुचेतना का कहना है कि उसके इस फैसले में उनके माता पिता भी समर्थन करेंगे। सुचेतना 41 साल की हैं और जेंडर चेंज करवाने के बाद सुचेतन बनना चाहती है। उन्होंने इसके लिए कानूनी सलाह भी ले रही हैं और जरूरी प्रमाणपत्र के लिए भी मनोचिकित्सक से भी संपर्क किया है।

सुचेतना ने हाल ही में एक लैसबियन गे बायसेक्सुअल ट्रांसजेंडर क्वीरएलजीबीटीक्यू कार्यशाला में हिस्सा लिया था। इस दौरान एक नेशनल मीडिया से चर्चा के दौरान सुचेतना ने कहा, 'मेरे मोंटेसरी दिनों से मैंने खुद को एक पुरुष के रूप में पहचाना। यह अहसास समय के साथ और अधिक विकसित हुआ। और अब, मैं शारीरिक रूप से भी एक पुरुष बनना चाहती हूं। मानसिक रूप से भी मैं एक पुरुष ही हूं।'

यह मेरा संघर्ष है। मैं खुद ही इससे लड़ना चाहती हूं. कभी नहीं से देर हो जाना अच्छा है। कई लोगों ने इसमें मेरा समर्थन किया है तो कई लोगों ने हंगामा भी किया। मानसिक रूप से, मैं एक ट्रांस-मैन हूं, और शारीरिक रूप से, मैं वही बनना चाहता हूं। सुचेतना मानती है कि उनके पिता इस फैसले का समर्थन करेंगे क्योंकि वह बचपन से ही इसके बारे में जानते हैं।

सुचेतना ने बुधवार को कहा कि मेरे माता-पिता की पहचान या परिवार की पहचान कोई बड़ी बात नहीं है। मैं यह कर रही हूं एलजीबीटीक्यू प्लस आंदोलन के रूप में मैं उस सामाजिक उत्पीड़न को रोकना चाहती हूं, जिसका एक ट्रांसमैन को हर दिन सामना करता पड़ता है।उन्होंने कहा,"मैं एक वयस्क हूं। मैं अब 41 प्लस हूं। नतीजतन मैं अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले खुद ले सकती हूं।

सुचेतना ने कहा कि उसके दो अनुरोध हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सभी राजनीतिक दलों से एलजीबीटीक्यूआईए+ समुदाय का समर्थन करने का अनुरोध करना चाहती हूं, तभी समाज इस बात को बेहतर ढंग से समझ पाएगा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story