Begin typing your search above and press return to search.

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से MBBS छात्रा शिवरंजनी तिवारी करेगी शादी?... मनोकामना लेकर गंगोत्री से पैदल निकली...जानिए

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से MBBS छात्रा शिवरंजनी तिवारी करेगी शादी?... मनोकामना लेकर गंगोत्री से पैदल निकली...जानिए
X
By Sandeep Kumar

Bageshwar Dham Baba Shivranjani Tiwari भोपालI इन दिनों MBBS छात्रा शिवरंजनी तिवारी सुर्खियों में है... वो इसलिए क्योंकि शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर धाम सरकार के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी करना चाहती हैं। इसके लिए वो गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक की पदयात्रा भी कर रही हैं। 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात भी करना चाहती है।

दरअसल, मीडिया पर दिए गए इंटरव्यू में शिवरंजनी का कहना है कि वह अपनी कामना को लेकर बागेश्वर धाम की यात्रा कर रही है, और कह रही है कि अपनी इच्छा बागेश्वर धाम सरकार से ही मिलने पर बताएंगी।

शिवरंजनी तिवारी ने बताया कि उनके द्वारा सिर पर गंगा जल का कलश लेकर पद यात्रा की जा रही है। वो अभी शादी के बारे में खुल कर नहीं बोलेगी। लेकिन लोगों का कहना है कि वो बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से विवाह की कामना को लेकर यात्रा कर रही हैं। शिवरंजनी सिर्फ यही कहती हैं कि 16 तारीख का इंतजार करें। साथ ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को प्राणनाथ कहते हुए दिखाई देती हैं। शिवरंजनी का कहना है कि वो आगामी 16 तारीख को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ही उनके मन की बात बताएंगी। इस बाबत संतोषी अखाड़ा के महंत श्रीरामजी दास महाराज से पूछने पर उन्होंने कहा कि विवाह संस्कार विधि का विधान होता है, लेकिन अगर इसी कामना को लेकर शिवरंजनी तिवारी द्वारा पदयात्रा की जा रही है। तब फिर चित्रकूट के साधु संतों का पूर्ण आशीर्वाद है। यात्रा में शिवरंजनी तिवारी के पिता, भाई और अन्य लोग भी शामिल हैं।

जानिए शिवरंजनी तिवारी...

शिवरंजनी तिवारी एमबीबीएस की छात्रा हैं और भजन गायिका के तौर पर जानी जाती हैं। शिवरंजनी तिवारी के पिता पंडित बैजनाथ तिवारी ने बताया कि उनके परिवार का संबंध मध्यप्रदेश के सिवनी में जन्मे ब्रह्मलीन जगदगुरुस्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से है। उनका पैतृक गांव चंदौरीकला (दिघौरी) है, जो सिवनी में पड़ता है। शिवरंजनी तिवारी का परिवार पिछले 25 सालों से हरिद्वार में रहता है। शिवरंजनी तिवारी के पिता बैजनाथ तिवारी ने बताया कि उन्होंने नागपुर के बीआर इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह एक बाइक कंपनी में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे, लेकिन पांच साल पहले उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब वह अपनी बेटी शिवरंजनी तिवारी के साथ भजन कार्यक्रमों के आयोजन में सहायता करते हैं। शिवरंजनी तिवारी की माता कैंसर दवाओं की विशेषज्ञ हैं। वर्तमान में अमेरिका के सेंट फ्रांसिस में एक निजी कंपनी में विभाग प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं।

शिवरंजनी तिवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि 2021 से वो पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फॉलो कर रही हैं। ''कथा सुनकर मैं पहली बार में ही मंत्रमुग्ध हो गई थी। मैं भी भागवत कथा कहती हूं।''

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story