Begin typing your search above and press return to search.

12 की मौत: कुल्लू में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, स्कूली छात्रा समेत 12 की मौत; कई घायल

12 की मौत: कुल्लू में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, स्कूली छात्रा समेत 12 की मौत; कई घायल
X
By NPG News

NPG डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक प्राइवेट बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक स्कूली छात्रा समेत 12 की मौत हो गई, वहीं बाकी सवार घायल हैं। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और हिमाचल के राज्यपाल ने इस घटना पर दुख जताया है और घायलों को हॉस्पिटल में बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।


जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिले के सैंज के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। इनमें से एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों में एक छात्रा भी शामिल है। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। तहसीलदार ने इसकी पुष्टि की है। घायलों में बस के चालक और परिचालक के अलावा एक यात्री शामिल है। हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ। बस शैंशर से औट जा रही थी। बस में करीब 20 लोग सवार थे। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story