नहीं रहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां, ट्वीट कर मोदी ने कहा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम
Prime Minister Narendra Modi's mother is no more, Modi said by tweeting - God stops at the feet of the glorious century
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का निधन हो गया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है कि ''शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम। मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।'' 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां हीराबा को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मां की तबीयत खराब होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे और करीब एक घंटे 20 मिनट अस्पताल में रहे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की थी। आपको बता दें कि हीराबा ने जून में ही अपना 99वां जन्मदिन मनाया है। प्रधानमंत्री मोदी भी उस समय उनसे मिलने आए थे। इससे पहले 2016 में भी हीराबा की तबीयत बिगड़ी थी। तब उन्हें एक सामान्य नागरिक की तरह 108 एंबुलेंस के जरिए गांधीनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इतना ही नहीं सामान्य मरीजों की तरह ही हीराबा का अस्पताल के जनरल वार्ड में इलाज किया गया था।