Begin typing your search above and press return to search.

सावधान!!! मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए दी लू चलने की चेतावनी, इन संभाग में चलेंगी गर्म हवाएं; राहत आयुक्त को पत्र

सावधान!!! मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए दी लू चलने की चेतावनी, इन संभाग में चलेंगी गर्म हवाएं; राहत आयुक्त को पत्र
X
By NPG News

रायपुर, 06 जून 2022। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में लू चलने की चेतावनी दी है। इस संबंध में राज्य सरकार के राहत आयुक्त को पत्र जारी किया है, जिससे लू से बचाव के लिए आवश्यक तैयारी की जा सके।

मौसम विभाग से जारी सूचना के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के एक-दो पैकेट में लू की संभावना है।


मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने रविवार को बताया था कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से दक्षिण छग तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

6 जून को अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में एक दो पैकेट में ग्रीष्म लहर चलने अथवा ग्रीष्म लहर जैसे स्थिति रहने की सम्भावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के गरज-चमक के साथ के साथ छीटें पडने की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है ।

Next Story