Begin typing your search above and press return to search.

Prakash Singh Badal पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

Prakash Singh Badal पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस
X
By NPG News

Prakash Singh Badal

NPG ब्यूरो. पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे व शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का आज मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण बीते शुक्रवार को कोरोना जांच के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. कल शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में अस्पताल ने कहा था कि प्रकाश सिंह बादल अभी आईसीयू में हैं और चिकित्सकों की निगरानी में हैं. कल से उनकी स्थिति बिगड़ती गई और आज उनका देहांत हो गया.

प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसंबर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था. वे 20 साल की उम्र में ही सन 1947 में पहली बार अपने गांव के सरपंच बन गए थे. फिर 30 साल की उम्र में वे 1957 में पहली बार विधायक बने. वे 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री (पहली बार 1970) रहे हैं. उनके नाम पंजाब के सबसे कम उम्र का सरपंच बनने का खिताब है.

सन 2012 में जब वे पांचवीं बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने, तब वे देश के सर्वाधिक वयोवृद्ध मुख्यमंत्री बने थे. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल उनके पुत्र हैं.

प्रकाश सिंह बादल का जून 2022 के अलावा सितंबर 2022 में भी स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वे 2022 का विधानसभा चुनाव हार गए थे. वे यह चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे पर अकाली दल की कमजोर स्थिति के कारण उन्होंने चुनाव लड़ा था. प्रकाश सिंह बादल 10 बार विधायक रहे थे. वे दो बार नेता प्रतिपक्ष भी रहे. इसके अलावा वे मोरारजी देसाई के प्रधानमंत्रित्व काल में सांसद भी रहे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है. कल सुबह मोहाली से बठिंडा तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.

Prakash Singh Badal Biography in hindi

Next Story