Begin typing your search above and press return to search.

'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' की पोस्टर गर्ल BJP में शामिल...मुलायम परिवार का भी एक और सदस्य हुआ भाजपाई

लड़की हूं, लड़ सकती हूं की पोस्टर गर्ल BJP में शामिल...मुलायम परिवार का भी एक और सदस्य हुआ भाजपाई
X
By NPG News

लखनऊ 20 जनवरी 2022. उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है. इसी बीच यूपी चुनाव में कांग्रेस के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य ने चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. गुरुवार को मौर्या ने बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

वहीं, सपा के पूर्व विधायक व मुलायम परिवार के सदस्य प्रमोद गुप्ता भी भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव को अखिलेश ने कैद कर लिया है। उनकी स्थिति अच्छी नहीं है. सपा में गुंडे और माफियाओं को शामिल किया जा रहा है.

प्रियंका ने एएनआई को बताया था कि 'मैंने क्षेत्र में बहुत काम किया है, लेकिन टिकट वितरण पूर्व नियोजित था. मुझे टिकट नहीं दिया गया, लेकिन मैं एक योग्य उम्मीदवार थी.' यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा में शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि शायद, हां. उन्होंने कहा कि , "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" एक स्लोगन है, लेकिन कांग्रेस ने मुझे लड़ने का मौका नहीं दिया.' कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उन्हें इस अभियान को पोस्टर गर्ल बनाया था. मौर्य उत्तर प्रदेश में महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष थीं.


Next Story