बेचारा ऐश्वर्या: यूपीएससी में चौथा स्थान हासिल करने वाले कैंडिडेट बड़ी उपलब्धि ही नहीं, इस वजह से भी छाए सोशल मीडिया पर; आईएएस ने लिखा...
यूपीएससी ने 30 मई को नतीजे जारी किए जिसमें पहले तीन स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है, लेकिन चौथे नाम को लेकर कई तरह के कन्फ्यूजन सामने आ रहे हैं।
NPG डेस्क, 31 मई 2022। यूपीएससी की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल करने वाला कैंडिडेट अपनी उपलब्धि के साथ-साथ अपने नाम के लिए भी सोशल मीडिया में छा गया है। तरह-तरह के मीम शेयर किए जा रहे हैं। इसमें यूपीएससी एस्पिरेन्ट्स ही नहीं, बल्कि आईएएस अफसर भी शामिल हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश के उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने चौथा स्थान हासिल किया है। वे आईएएस बनेंगे। जैसे ही नाम डिस्प्ले हुआ तो लोगों ने पहली तीन टॉपर श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला के बाद ऐश्वर्य वर्मा का नाम देखा। अंग्रेजी में नाम लिखे होने के कारण ऐश्वर्या वर्मा पढ़ लिया। इस तरह यह कन्फ्यूजन क्रिएट हुआ।
आईएएस सोमेश उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम बोर्ड परीक्षाओं में गर्ल्स टॉपर्स के बारे में सुनते आ रहे हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि अब वे यूपीएससी में टॉप कर रही हैं। इस साल सिविल सेवा में टॉप-4 में सभी महिलाएं हैं।' इस पर छत्तीसगढ़ की आईएएस प्रियंका शुक्ला ने रिप्लाई करते हुए लिखा है, 'बेचारा ऐश्वर्या।' इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है, जिसमें यह लिखा है, "So...Rank 4 is not a girl." आगे पढ़ें, कौन हैं ऐश्वर्य वर्मा...
बी टेक इलेक्ट्रिकल की डिग्री, चौथी कोशिश में पहुंचे चौथे स्थान पर
मूलतः मध्यप्रदेश के उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने 2017 में इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बीटेक किया। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। चौथी कोशिश में चौथे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे। वर्तमान में ऐश्वर्य का परिवार यूपी के बरेली में रहता है। उसके पिता बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत हैं।