Begin typing your search above and press return to search.

PM सुरक्षा: सर्वोच्च अदालत ने बनाई जाँच समिति..सुको के Rtd जस्टिस की अध्यक्षता में 4 सदस्य होंगे शामिल..

PM सुरक्षा: सर्वोच्च अदालत ने बनाई जाँच समिति..सुको के Rtd जस्टिस की अध्यक्षता में 4 सदस्य होंगे शामिल..
X
By NPG News

नई दिल्ली,10 जनवरी 2022। सर्वोच्च अदालत ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध मसले पर जाँच के लिए पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीते हफ़्ते पंजाब दौरे में सुरक्षा पर तब गंभीर सवाल उठे जबकि ओव्हरब्रीज पर प्रदर्शनकारियों के बीच क़रीब बीस मिनट तक पीएम का क़ाफ़िला फंसा रह गया।इस मसले पर पंजाब सरकार की भुमिका को लेकर स्वतंत्र रूप से याचिका दायर की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्देशित किया है....प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा उल्लंघन मामले में स्वतंत्र समिति गठित की जाती है.. इसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस करेंगे। इस समिति में डीजीपी चंडीगढ़,NIA के आईजी, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के एडीजीपी ( सुरक्षा ) शामिल होंगे

Next Story