Begin typing your search above and press return to search.

PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: पीएम मोदी का ट्वीट – रायपुर में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं, ट्वीट की तस्‍वीरें...

छत्‍तीसगढ़ दौरे के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्ववीट करके अपने दौरे की जानकारी दी है। मोदी ने लिखा है कि रायपुर में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं,

PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: पीएम मोदी का ट्वीट – रायपुर में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं, ट्वीट की तस्‍वीरें...
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी करीब दो घंटे यहां रहेगें। इस दौरान वे प्रदेश को सड़क और रेल से जुड़ी कई सौगाते देंगे। यहां रायपुर में आम लोगों से सीधा संवाद भी करेंगे। रायपुर पहुंचने के कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे को लेकर एक के बाद एक तीन ट्वीट किया। इसमें विकास कार्यों की तस्‍वीर पोस्‍ट करने के साथ ही मोदी ने लिखा है कि जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं।



मोदी ने ट्वीट के माध्‍यम से कहा है कि छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए कार्य करने को हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में रायपुर में कल 6400 करोड़ रुपये से अधिक के हाई-वे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने के साथ ही राज्य के आर्थिक विकास और टूरिज्म सेक्टर को भी नई तेजी मिलेगी। PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh

मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ सेक्शन के जिन तीन नेशनल हाई-वे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें से एक उदंती वन्यजीव अभयारण्य से गुजरने वाला है। यहां वन्यजीवों के सुरक्षित आवागमन को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है। इसके लिए 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन वाली सुरंग के साथ ही 27 Animal Passes और 17 Monkey Canopies का निर्माण किया जाएगा। PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh

वहीं तीसरे ट्वीट में रायपुर में होने वाली सभा का उल्‍लेख किया है। लिखा है कि कल रायपुर में @BJP4CGState की रैली में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं। छत्तीसगढ़ के लोगों का हमेशा से बीजेपी से बहुत मजबूत रिश्ता रहा है। मुझे विश्वास है कि वे अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखेंगे।

यह है पीएम मोदी का रायपुर में मिनट टू मिनट कार्यक्रम PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh

- प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान सुबह सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रायपुर के स्‍वामी विवेकानंद अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेगा।

- प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्‍टर से साइंस कॉलेज मैदान स्थित कार्यक्रम स्‍थल के लिए रवाना होंगे।

- पीएम मोदी का हेलीकॉप्‍टर सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर पंडित रविशंकर विश्‍वविद्यालय के हेलपैड पर लैंड करेगा।

- हेलीपैड से प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचेंगे।

- सुबह 10 बजकर 45 मिनट से 11 बजकर 20 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी शासकीय कार्यक्रम में रहेंगे।

- इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश की विभिन्‍न योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्‍यास करेंगे।

- इसके बाद मोदी साइंस कॉलेज मैदान में ही आयोजित भाजपा की सभा में शामिल होंगे।

- प्रधानमंत्री मोदी 11 बजकर 30 मिनट से लेकर 12 बजकर 10 मिनट तक सांइस कॉलेज मैदान में रहेंगे।

- प्रधानमंत्री का हैलीकॉप्‍टर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर पंडित रविशंकर शुक्‍ल विश्‍वविद्यालय के हेलीपैड से रायपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा।

- एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का विशेष विमान दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर गोरखपुर के लिए उड़ जाएगा।


छत्‍तीसगढ़ का यह सौगात देंगे मोदी PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh

प्रधानमंत्री लगभग 6,400 करोड़ रूपए की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। इनमें जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रायपुर-कोडेबोड़ खंड की 33 कि.मी. लंबी 4 लेन वाली सड़क, आदि। पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा, यह खंड, जगदलपुर के निकट स्थित इस्पात संयंत्रों के लिए कच्चे माल तथा तैयार उत्पादों की आवाजाही का अभिन्न अंग है और लौह अयस्क समृद्ध क्षेत्रों से परिवहन सम्‍पर्क की सुविधा प्रदान करता है। प्रधानमंत्री एनएच-130 के बिलासपुर-अंबिकापुर खंड के 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर-पथरापाली खंड पर निर्मित 4-लेन की सड़क का लोकार्पण करेंगे। यह उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच परिवहन सम्‍पर्क को बेहतर बनाने में मदद करेगा और आसपास के क्षेत्रों में स्थित कोयला खदानों को परिवहन की सुविधा प्रदान करके कोयले की आवाजाही को बढ़ावा देगा। PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh

प्रधानमंत्री 6-लेन वाले ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ खंड के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें शामिल है - एनएच-130 सीडी पर 43 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले झांकी-सरगी खंड का विकास; एनएच-130 सीडी पर 57 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले सरगी-बसनवाही खंड का विकास और एनएच-130 सीडी पर 25 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले बसनवाही-मारंगपुरी खंड का विकास। 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन सुरंग एक प्रमुख घटक है - उदंती वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में वन्यजीवों के आसान आवागमन के लिए 27 रास्ते और 17 बंदर छतरियों का निर्माण। इन परियोजनाओं से धमतरी स्थित चावल मिलों और कांकेर के बॉक्साइट समृद्ध क्षेत्रों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी और इससे कोंडागांव के हस्तशिल्प उद्योग को भी लाभ होगा। कुल मिलाकर, ये परियोजनाएं क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्‍साहन प्रदान करेंगी। PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh

प्रधानमंत्री 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे 750 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इससे बंदरगाहों से छत्तीसगढ़ के उद्योगों के लिए कोयला, इस्पात, उर्वरक और अन्य वस्तुओं का परिवहन आसान हो जाएगा। वे केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 290 करोड़ रुपये की लागत से विकसित नई रेलवे लाइन भिलाई स्टील प्लांट को दल्ली राजहरा और रावघाट क्षेत्रों की लौह अयस्क खदानों से परिवहन सुविधा प्रदान करेगी और घने जंगलों से होकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ के दूरदराज के इलाकों को जोड़ेगी।

प्रधानमंत्री कोरबा में 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story