Begin typing your search above and press return to search.

PM मोदी सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा - मोनोपली चला रहे मोदी, ED-CBI भाजपा के फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन

PM मोदी सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा - मोनोपली चला रहे मोदी, ED-CBI भाजपा के फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन
X
By Manoj Vyas

9 Years Of Modi Government

रायपुर. देश में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने 9 सवाल पूछे हैं. छत्तीसगढ़ पहुंचे राष्ट्रीय नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मोनोपली चला रहे हैं. देश में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई और इन्कम टैक्स भाजपा के फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन की तरह काम कर रहे हैं. तिवारी ने दावा किया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा 100 सीटों पर सिमट जाएगी. उन्होंने सेंगोल को लेकर इशारे में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश में सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार हैं. उन्होंने "वह' मंगवा लिया है, जो सत्ता परिवर्तन के लिए सौंपा जाता है.

राजीव भवन में मीडिया से चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, आज महंगाई से सब प्रभावित हैं. बेरोजगारी से हर घर प्रभावित है. भ्रष्टाचार से हर घर नहीं तो दूसरा घर प्रभावित है. पहले मोदीजी कहते थे तो सब भरोसा कर लेते थे, लेकिन पहले हिमाचल, फिर दिल्ली नगर निगम और अब कर्नाटक से स्पष्ट है कि मोदीजी पर लोगों का भरोसा नहीं रहा. तिवारी ने कहा कि 2014 में भाजपा का वोट प्रतिशत 31.8 प्रतिशत था. फिर तीन-चार प्रतिशत बढ़ गया. तब सभी अलग-अलग लड़ रहे थे. आज 20 पार्टियां एकजुट हैं. हर चीज की अति होती है. हद होती है. समय होता है. अब अति हो गई, हद हो गई और समय हो गया है. इससे तय है कि भाजपा 100 सीटों पर सिमट जाएगी.

राष्ट्रपति स्वस्थ हैं, देश में हैं, फिर क्यों नहीं बुलाया

कांग्रेस नेता के कहा कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वस्थ हैं. देश में ही हैं. वे कहीं विदेश दौर पर नहीं हैं, फिर संसद का उद्घाटन उनके हाथों क्यों नहीं हो रहा है. जिस संसद जिसका उद्घाटन होने जा रहा है, उसका मुखिया कौन है? संसद में जो संविधान बनेगा, उसका मुखिया कौन है? दोनों सदनों का समवेत संबोधन का अधिकार किसे है? संविधान में प्रथम नागरिक किसे माना जाता है? शताब्दियों में एक संसद भवन बने, उसका उद्घाटन संविधान की मुखिया करें, इस बात से 20 दल सहमत हैं.

हम चाहते हैं कि जब उद्घाटन हो, तब राष्ट्रपति रहतीं, प्रधानमंत्री रहते, उप राष्ट्रपति भी रहते. नेता विरोधी दल भी रहते. लोकसभा अध्यक्ष भी रहते. हम सब रहते सदन में. इतना बड़ा प्रयोजन हो रहा है तो सर्व दलीय बैठक बुलाकर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन यह नहीं हुआ, इसलिए हमने तय किया है कि हम न भागीदार बनेंगे, न साझीदार बनेंगे. तिवारी ने कहा कि सेंगोल कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दा है राष्ट्रपति को न बुलाना.

ईडी-सीबीआई सरकार गिराने के हथियार

तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने एक खास कैडर के अफसर और खास विचारधारा के लोगों को लाकर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर दिया गया. संवैधानिक संस्थाओं का जबर्दस्त दुरुपयोग कर सरकारें गिराईं. मध्यप्रदेश, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मणिपुर में इन्हीं शक्तियों का दुरुपयोग हुआ. किसी पार्टी का फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन होता है, उसी तरह सीबीआई और ईडी का उपयोग हो रहा है. जहां किसी ने विरोध की आवाज उठाई, वहां कोई न कोई ट्रांजक्शन निकल जाता है और ईडी-सीबीआई पहुंच जाती है.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story