तेलंगाना में डबल इंजन सरकार: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- वंशवादी राजनीति से देश के लोग परेशान, ऐसे लोग नहीं टिकेंगे
NPG डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में बड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए तेलंगाना में डबल इंजन की सरकार बनाने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि तेलंगाना के लोग अब भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने के लिए खुद की रास्ता बना रहे हैं। इससे पहले कार्यसमिति को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि देश के लोग वंशवादी राजनीति और वंशवादी राजनीति करने वाले दलों से परेशान हो गए हैं। ऐसी पार्टियां अब ज्यादा दिनों तक देश में नहीं टिकेंगी। कुछ पार्टियां तो अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रही हैं। पीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि ऐसी पार्टियों का हमें मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, बल्कि उनकी गलतियों से सीखने की जरूरत है।
दो दिन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद हजारों की संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं, तेलंगाना में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आप लोगों ने भाजपा को भरपूर समर्थन दिया। ग्रेटर हैदराबाद के चुनाव में भाजपा को आपने जो प्यार दिया, वह ऐतिहासिक है। हैदराबाद में आधुनिक सांइस सिटी बनाने के लिए भाजपा सरकार खासा प्रयास कर रही है। इससे तेलंगाना के युवाओं को रोजगार मिलेगा। स्थानीय भाषा में पढ़ाई को भी तरजीह दी जा रही है। आप खुद ही सोचिए जब स्कूलों और कॉलेजों में तेलगू में पढ़ाई होगी तो गांव की हजारों मांओं से सपने साकार होंगे।
Lively atmosphere in Hyderabad. Addressing a rally. https://t.co/CKJfZ6QmD7
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2022
पीएम मोदी ने बताया कि जन धन योजना के तहत भारत में 45 करोड़ खाते खुले हैं। इसमें 1 करोड़ से ज्यादा खाते तेलंगाना में खुले हैं, जिनमें में 55 प्रतिशत महिलाओं के हैं। पिछले दो दिनों से यहां पर भाजपा के प्रतिनिधि, राज्यों के सीएम आपके प्यार को महसूस कर रहे हैं। तेलंगाना के लोग पूरी दुनिया में देश के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं, तेलंगाना प्राचीनता की पुण्यस्थली है।
सरदार पटेल को इस तरह किया याद
पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद को भाग्यनगर कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भाग्यनगर में ही 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का नारा दिया था। हमारी पार्टी का नारा भी यही है। हमारा एक ही कार्यक्रम है- तुष्टिकरण खत्म कर हमें तृप्तिकरण का रास्ता अपनाना है। उन्होंने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी की तारीफ करते हुए इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है।
शाह ने केसीआर पर साधा निशाना
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के सीएम केसीआर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार की कमान ओवैसी के हाथ में है। वे ओवैसी से डरते हैं। केसीआर को लोगों से कोई मतलब नहीं है, उन्हें सिर्फ अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है। क्या आपको पता है कि केसीआर कभी सचिवालय नहीं जाते, क्योंकि उन्हें एक तांत्रिक ने कहा है कि अगर आप सचिवालय जाएंगे तो सरकार गिर जाएगी। जो मुख्यमंत्री सचिवालय नहीं जाता, उसे पद पर बने रहने का अधिकार है क्या? केसीआर की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी, क्योंकि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।