PM Modi's visit to Bilaspur: पहली कैबिनेट: पीएम मोदी बोले, BJP की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में करेंगे यह बड़ा फैसला....
PM Modi's visit to Bilaspur: बिलासपुर में बीजेपी की महा संकल्प परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता से एक बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में हम...
PM Modi's visit to Bilaspur: बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की परिवर्तन महा संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश की जनता से बड़ा वादा किया। यहां साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में राज्य के गरीबों के हित में एक बड़ा फैसला लेंगे।
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण के लिए केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजना का उल्लेख करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस को मोदी और मोदी की योजनाएं पसंद नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक देशभर में 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में जब तक रमन सिंह की सरकार थी तब तक हम तेजी से गरीबों के घर बना रहे थे, लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी उसमें घोटले तलाशने लगे, लेकिन मोदी ने ऐसा पक्का कर दिया की पैसा सीधे गरीबों के पास जाता है। इसलिए ये काम नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां भाजपा सरकार बनने के बाद कैबिनेट का पहला फैसला यह होगा कि राज्य के गरीबों के पक्के घर जो भी बाकी है तेज गति से पूरा करके सारे गरीबों को पक्का मकान दिया जाएगा।
मोदी को नहीं पूरे ओबीसी को गाली देते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस मुझे से नफरत करती है, ये नफरत इसिलए है, क्योंकि पिछड़े समाज से आया यह इंसान प्रधानमंत्री कैसे बन गया, इसलिए मोदी के बहाने वे पूरे पिछड़े समाज को गाली देने लगे। कांग्रेस को लगता है कि इस समाज को गाली देंगे तो कुछ नहीं होगा। कोर्ट ओबीसी को गाली देने के लिए सजा देती है फिर भी सुधरने को तैयार नहीं है। कांग्रेस ने दलित और आदिवासी राष्ट्रपति का विरोध किया। कांग्रेस एससी समाज को कैसे अपमानित करती है यह गुरुबाल दास प्रमुखता से उठाते रहे हैं। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के कुशासन को हटाने के लिए तैयार है। अब भाजपा के कार्यकर्ताओं पर बड़ी जिम्मेदारी है। हमें हर बूथ और वहां के हर वोटर का दिल जीतना है। हमारा एक ही नेता है कमल।