Begin typing your search above and press return to search.

PM Modi's different style: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अलग ही अंदाज: ब्लैक हैट, स्टाइलिश चश्मा, प्रिंटेड टी-शर्ट और खाकी रंग की हाफ जैकेट पहने दिखे....

PM Modis different style: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अलग ही अंदाज: ब्लैक हैट, स्टाइलिश चश्मा, प्रिंटेड टी-शर्ट और खाकी रंग की हाफ जैकेट पहने दिखे....
X
By NPG News

PM Modi's different style: बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किये. यहां प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद भी उठाया. बांदीपुर टाइगर रिजर्व में खुली जीप में PM ने करीब 20 किमी लंबी जंगल सफारी की सैर भी की।

पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया. पीएम मोदी ने बाघों की नई गणना रिपोर्ट जारी की है। भारत में बाघों की संख्या बढ़कर 3 हजार 167 हो गई है। 2006 में यह संख्या 1411 थी. इससे पहले 2018 व 2019 में जारी बाघों की गणना में 2967 संख्या पाई गई थी. इस दौरान पीएम मोदी ब्लैक हैट, स्टाइलिश चश्मा, प्रिंटेड टी-शर्ट और खाकी रंग की हाफ जैकेट पहने दिखे.

पीएम मोदी ने कहा कि सुबह सुंदर बांदीपुर बाघ अभयारण्य में बिताई और भारत के वन्य जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और विविधता की झलक देखी. पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हम सभी एक बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव के साक्षी बन रहे हैं, प्रोजेक्ट टाइगर को 50 वर्ष हो गए हैं. भारत ने न सिर्फ टाइगर को बचाया है बल्कि उसे फलने फूलने का एक बेहतरीन ईको सिस्टम दिया है.'

उन्होंने कहा जब अनेक टाइगर रिजर्व देशों में उनकी आबादी स्थिर है या आबादी घट रही है तो फिर भारत में तेजी से बढ़ क्यों रही है? इसका उत्तर है भारत की परंपरा, भारत की संस्कृति और भारत के समाज में बायो डायवर्सिटी को लेकर, पर्यावरण को लेकर हमारा स्वाभाविक आग्रह.

प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बांदीपुर में वन विभाग के स्वागत केंद्र तक पहुंचे, यहां उन्होंने पास के एक वन शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अपर्ति की और फिर वन विभाग की जीप से सफारी के लिए रवाना हुए.

तमिलनाडु के थेप्पक्कडू हाथी शिविर (पहाड़ी जिले नीलगिरी के मुदुमलाई में स्थित) का दौरा भी पीएम ने किया. पीएम मोदी थेप्पक्कडू शिविर में कुछ हाथियों को गन्ना भी खिलाया. थेप्पक्कडू हाथी शिविर में हाथियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. बाद में उन्होंने हाथी की देखभाल करने वाली बेली और बोम्मन के साथ बातचीत की. दोनों ऑस्कर पुरस्कार विजेता वृत्तचित्र 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' में नजर आए थे.

मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सफारी की तस्वीरें भी अपलोड की है...

Next Story