PM मोदी की मां हीराबेन की हालत गंभीर: कल रात से अस्पताल में भर्ती, प्रधानमंत्री पहुंच सकते हैं अहमदाबाद...

NPG न्यूज़: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी गंभीर है और उन्हें मंगलवार की रात से ही गांधीनगर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हीराबेन मोदी 101 वर्ष की हैं.
बता दें कि हीराबेन मोदी ने इसी साल 18 जून को उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया. पीएम मोदी अपनी मां के बेहद करीब हैं. वह अपने हर जन्मदिन पर उनसे मिलने जाया करते हैं. हीराबेन गांधीनगर में रहती हैं. वहां पीएम मोदी के भाई का परिवार रहता है.
PM मोदी गुजरात चुनाव के मतदान के दौरान 4 दिसंबर को गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिले थे. इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था और उनके साथ बैठकर चाय पी थी.
पीएम मोदी कई बार कह चुके हैं कि उनके लिए मां केवल एक शब्द नहीं बल्कि इस शब्द में स्नेह, धैर्य, भरोसा और विश्वास सब कुछ समाहित है. उन्होंने कहा था कि दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल स्नेह मां के लिए होता है. मां सिर्फ हमारा शरीर ही नहीं गढ़ती बल्कि हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व, हमारा आत्मविश्वास भी गढ़ती है.
मंगलवार (27 दिसंबर) को कर्नाटक के मैसूर में पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी की कार का एक्सीडेंट हो गया था. प्रह्लाद मोदी कार में अपने बेटे और बहू के साथ थे. बताया जा रहा है कि प्रह्लाद मोदी हादसे के वक्त अपनी मर्सिडीज बेंज कार से बेंगलुरू से बांदीपुर की ओर जा रहे थे
हीराबेन मोदी ने कोरोना काल में उस समय वैक्सीन लिया जब लोग इसे लेने से डर रहे थे. हीराबेन के इस कदम को देखकर समाज में कई लोग वैक्सीन लेने के लिए आगे आए.
