Begin typing your search above and press return to search.

PM मोदी आएंगे रायपुर: बोले सीएम भूपेश से रायपुर में खोलिए मिलेट कैफे... मैं देखने आऊंगा, ये भी कहा...

PM मोदी आएंगे रायपुर: बोले सीएम भूपेश से रायपुर में खोलिए मिलेट कैफे... मैं देखने आऊंगा, ये भी कहा...
X
By NPG News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के साथ ही मिलेट मिशन की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में चल रहे मिलेट मिशन की सराहना करते हुए रायपुर में मिलेट कैफ़े खोलने की मंशा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आप खोलिए, मैं देखने रायपुर आऊंगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मिलेट का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है। राज्य में कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य 3000 रुपये क्विंटल घोषित किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को जानकारी दी देश का पहला मिलेट बैंक की शुरूआत छत्तीसगढ़ में की गई है। जहां 22 प्रकार के मिलेट का उत्पादन होता है।

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ को आवश्यकता अनुसार कोयला उपलब्ध करने का भी आग्रह किया है। सीएम बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोयला आधारित उद्योग काफी हैं, लेकिन कई महीनों से आवश्यकता अनुसार कोयले की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, जिससे उत्पादन पर असर पड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से कोयले की उपलब्धता सुचारू रूप से करने की मांग की।

इस दौरान उन्होंने केंद्र की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रधानमंत्री को सौंपी है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जीएसटी में राज्य का अंश देने, कोयला रॉयलटी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले, कोल परिवहन निर्बाध रूप से संचालित करने सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की।

Next Story