पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े: दिल्ली, छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी, झारखंड सहित इन राज्यों में जानिए पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा.... ऐसे करें चेक
नईदिल्ली 22 मार्च 2022. पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर दी गई है और कुल 137 दिनों के बाद इनके दाम बढ़ाए गए हैं. मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये हो गई है. जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. पहले पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर थे और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर थी.
छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
दुर्ग- पेट्रोल 101.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.55 रुपये प्रति लीटर
बस्तर- पेट्रोल 104.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.21 रुपये प्रति लीटर
जशपुर- पेट्रोल 102.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.81 रुपये प्रति लीटर
दंतेवाड़ा- पेट्रोल 105.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.55 रुपये प्रति लीटर
रायपुर- पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर
सरगुजा- पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.07 रुपये प्रति लीटर
मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
भोपाल- पेट्रोल 108.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.70 रुपये प्रति लीटर
इंदौर- पेट्रोल 108.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियर- पेट्रोल 108.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.60 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर- पेट्रोल 108.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.00 रुपये प्रति लीटर
रीवा- पेट्रोल 110.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
उज्जैन- पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.21 रुपये प्रति लीटर
गौरतलब है कि कच्चे तेल के लगातार बढ़ रहे दाम और रूस-यूक्रेन के युद्ध की वजह से विश्व स्तर पर बढ़ रहे तेल के दाम की वजह से आज पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाई गई है. इसी के साथ पेट्रोल-डीजल में आज 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि अब से हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा सकते हैं.
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.