Begin typing your search above and press return to search.

पेट्रोल-डीजल महंगा: ओला-उबर ने किराए में किया इजाफा, कई शहरों में सफर महंगा...

पेट्रोल-डीजल महंगा: ओला-उबर ने किराए में किया इजाफा, कई शहरों में सफर महंगा...
X
By NPG News

नई दिल्ली 13 अप्रैल 2022: लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों ने महंगाई को भी बढ़ा दिया है. Ola और Uber जैसी शीर्ष की कैब एग्रीगेटर कंपनियों ने किराये में बड़ी वृद्धि की है. ऐप बेस्ड टैक्सी सेवाएं देने वाली अमेरिकी कंपनी उबर ने मुंबई और दिल्ली-एनसीआर के बाद कोलकाता और हैदराबाद में भी किराया बढ़ा दिया है. इसी तरह प्रतिस्पर्धी कंपनी ओला (Ola) ने भी कई शहरों में किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है.

उबर इंडिया एंड साउथ एशिया के हेड ऑफ सेंट्रल ऑपरेशंस नीतीश भूषण के हवाले से ईटी की एक खबर में कहा गया है, 'हम ड्राइवर्स के फीडबैक को सुनते हैं और समझते हैं कि तेल की कीमतों में अभी आ रही तेजी से उन्हें दिक्कतें हो रही हैं. तेल की कीमतों में आई तेजी से ड्राइवर्स को हो रहा नुकसान कम करने के लिए उबर ने दिल्ली-एनसीआर और कोलकाता में किराया 12 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. इसी तरह मुंबई और हैदराबाद में किराया 15 फीसदी बढ़ाया गया है.'

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कंपनी तेल की कीमतों के ट्रेंड पर नजर रखेगी और उसी के हिसाब से निर्णय लेगी. मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि किराये में यह बढ़ोतरी सिर्फ कार कैटेगरी के लिए है. ऑटो रिक्शा के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि इस बारे में राज्य सरकारें अलग से फैसला लेती हैं.

कैब एवं टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओला ने भी प्रमुख शहरों में किराया बढ़ाने का फैसला किया है. इस कंपनी ने हैदराबाद के अपने ड्राइवरों को ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी है. ईमेल में कहा गया है कि ओला के मिनी और प्राइम कैटेगरी के लिए किराया 16 फीसदी बढ़ाया गया है. दोनों कंपनियों ने ऐसे समय किराया बढ़ाने का फैसला किया है, जब दोनों के ड्राइवर एक दिन पहले ही दिल्ली में हड़ताल पर चले गए थे.

Next Story