Begin typing your search above and press return to search.

Pension News: पेंशन पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों के पेंशन पर बनेगी कमिटी, फाइनेंस बिल में प्रस्ताव

Pension News: पेंशन पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों के पेंशन पर बनेगी कमिटी, फाइनेंस बिल में प्रस्ताव
X
By NPG News


Pension News डेस्क। केंद्रीय कर्मचारियों के पेंशन को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में बड़ा ऐलान किया है। निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में फाइनेंस बिल पेश किया। भारी शोर शराबे के बीच फाइनेंस बिल 2023 पारित हो गया। इस दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि कर्मचारियों के लिए पेंशन से संबंधित मुद्दे को देखने के लिए एक समिति गठित करने का प्रस्ताव है। अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं कि सरकारी कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस में सुधार की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा- में पेंशन के इस मुद्दे को देखने के लिए वित्त सचिव की अगुवाई में एक समिति गठित करने का प्रस्ताव करती हूँ।

मालूम हो कि साल 2004 से पहले पुरानी पेंशन स्कीम के तहत रिटायरमेंट के बाद एक तय पेंशन मिलती थी। यह पेंशन रिटायरमेंट के समय कर्मचारी की सैलरी पर आधारित होती थी। इस योजना में रिटायर्ड कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिजनों को भी पेंशन मिलने का नियम था। लेकिन अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को बंद कर दिया। इसके स्थान पर नई पेंशन योजना लागू हुई। बाद में राज्यों ने भी नई पेंशन योजना को लागू कर दिया।


Next Story