Begin typing your search above and press return to search.

पटवारी की बेदम पिटाईः जमीन का सीमांकन करने गये पटवारी को हाथ मुक्के से जमकर पीटा, एक गिरफ़्तार

पटवारी की बेदम पिटाईः जमीन का सीमांकन करने गये पटवारी को हाथ मुक्के से जमकर पीटा, एक गिरफ़्तार
X
By NPG News

जशपुर। पटवारी से मारपीट करन वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम महेंद्र यादव है, जिसके खिलाफ थाने में 292, 506, 323, 332, 353, 34 के तहत अपराध दर्ज है। फिलहाल आरोपी पर कार्रवाई करते हुये जेल भेजा गया। साथ ही अन्य आरापियो की तलाश की जा रही है।

दरअसल ये पूरा मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है। 28 जून को छातासराई घुईगोड़ा निवासी महेंद्र यादव के जमीन का सीमांकन के लिए पटवारी अमीलाल राठिया ग्राम छातासरई गये हुये थे। इस दौरान भूमि का रिकार्ड किसी अन्य पटवारी के पास होने से सीमांकन के दौरान मापन ठीक से नहीं हो पा रहा था। इस पर पटवारी ने आरोपी महेंद्र यादव से कहा कि भूमि का नक्शा सुधार कराकर मुझे दो मैं नाप दूंगा, इतना कहने पर आरोपी महेंद्र और उसके साथी आक्रोशित हो गये और गाली गलौज करते हुये पटवारी की हाथ मुकके से जमकर पिटाई कर दिए।

मारपीट की इस घटना के बाद पटवारी अमीलाल राठिया ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। शिकातय के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इस मामले में फरार अन्यअ आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Next Story