Begin typing your search above and press return to search.

भीड़भरी सड़कों पर पैदल पेट्रोलिंग: आईजी ने ली रेंज के सभी एसपी की बैठक, हादसों की रोकथाम पर जोर; बार-बार एक्सीडेंट करने वालों के लाइसेंस रद्द होंगे

शहर से गुजरने वाले हाईवे पर ब्लैक स्पॉट का चयन करने और उन्हें सुधारने के लिए सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश।

भीड़भरी सड़कों पर पैदल पेट्रोलिंग: आईजी ने ली रेंज के सभी एसपी की बैठक, हादसों की रोकथाम पर जोर; बार-बार एक्सीडेंट करने वालों के लाइसेंस रद्द होंगे
X
By NPG News

रायपुर, 08 जून 2022। आईजी ओपी पाल ने रेंज के सभी एसपी को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। सभी एसपी के साथ वर्चुअल बैठक कर आईजी ने ऐसे ड्राइवरों पर खासतौर पर फोकस करने कहा, जो शराब पीकर बार-बार एक्सीडेंट करते हैं। इनका लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी। राजधानी में भीड़भरी सड़कों, गोलबाजार, मालवीय रोड, केके रोड, एमजी रोड पर पुलिस पैदल पेट्रोलिंग करेगी। दुकान के सामने सड़क तक सामान निकालने वाले दुकानदारों पर निगरानी रखी जाएगी और उन्हें मना किया जाएगा।

आईजी पाल ने बॉटलनेक पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए ज्यादा पुलिस बल लगाने के निर्देश दिए हैं। राजधानी में फूल चौक पर पीक टाइम में ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही, सिग्नल के पास सवारी उतारने-चढ़ाने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा गया है। राजनीतिक दलों व संगठनों के धरना-प्रदर्शन व रैलियों के दौरान ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक दिन पहले ही मीडिया के माध्यम से रूट डायवर्सन की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे लोगों को पहले से जानकारी हो और ट्रैफिक जाम में न फंसें। वर्चुअल मीटिंग में बलौदाबाजार एसएसपी दीपक झा, रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर, महासमुंद एसपी विवेक शुक्ला और गरियाबंद एसपी जेआर ठाकुर शामिल हुए।

Next Story