Begin typing your search above and press return to search.

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत: अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके में बिल्डिंग ढह गई, चार की मौत, कई मलबे में दबे

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत: अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके में बिल्डिंग ढह गई, चार की मौत, कई मलबे में दबे
X
By NPG News

NPG ब्यूरो। मध्यप्रदेश के मुरैना में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके के बाद पूरी बिल्डिंग ढह गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, चार अन्य की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। अभी भी कई लोग मलबे में दबे हैं। रेस्क्यू टीमें मलबा हटाने में जुटी हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में सुबह करीब 9 बजे ब्लास्ट हुआ। यह इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ही ढह गई। बारूद में विस्फोट के कारण झुलसने से चार लोगों की मौत हो गई, वहीं इतनी ही संख्या में लोग गंभीर स्थिति में झुलस गए हैं। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मुरैना कलेक्टर बी. कार्तिकेय के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बारूद की वजह से विस्फोट हुआ या गैस सिलेंडर फटने से यह घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक बानमौर कस्बे की एक बिल्डिंग में यह ब्लास्ट हुआ।


यहां बड़े पैमाने पर पटाखों का स्टॉक था। इन पटाखों की पैकिंग की जा रही थी। वहीं, बारूद से पटाखे भी बनाए जा रहे थे। ऐसी आशंका है कि इस बीच ही ब्लास्ट हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और मलबे से लोगों को निकालने का काम शुरू किया। खबर मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल तीन से ज्यादा जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम जारी है। प्रशासन व पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। फैक्ट्री से लगे एक मकान का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

इस धमाके ने 2015 में झाबुआ जिले के पेटलावद में हुए ब्लास्ट की याद ताजा कर दी। उस दर्दनाक हादसे में 73 लोगों की जान गई थी। जिलेटिन छड़ों में विस्फोट से 3 मकान पूरी तरह तहस-नहस हो गए थे। इस गांव में 17 गांव के लोग चपेट में आ गए थे।

Next Story