Begin typing your search above and press return to search.

यात्रीगण ध्यान दें: डेढ़ दर्जन ट्रेने रहेगी रद्द... इस वजह से रेलवे ने लिया फैसला, यात्रा करने से पहले पढ़े ये खबर....

यात्रीगण ध्यान दें: डेढ़ दर्जन ट्रेने रहेगी रद्द... इस वजह से रेलवे ने लिया फैसला, यात्रा करने से पहले पढ़े ये खबर....
X
By NPG News

रायपुर 18 जनवरी 2022. बिलासपुर मंडर के निगौरा-जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके चलते रेलवे ने 13 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक 19 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। रेलवे प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपेंट का काम जल्दी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके चलते ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इस काम के पूरा होते ही ट्रेनों की रफ्तार में तेजी आएगी।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

ट्रेन नंबर 22169 : रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 26 जनवरी को

ट्रेन नंबर 22170 : सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस, 27 जनवरी को

ट्रेन नंबर 20971 : उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 22 व 29 जनवरी को

ट्रेन नंबर 22172 : शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी को

ट्रेन नंबर 18236 : बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 23 से 31 जनवरी

ट्रेन नंबर 18235 : भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी

ट्रेन नंबर 18203 : दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 23, 25 व 30 जनवरी

ट्रेन नंबर 18204 : कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 24, 26 व 31 जनवरी

ट्रेन नंबर 22909 : वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 20 व 27 जनवरी

ट्रेन नंबर 22910 : पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी

ट्रेन नंबर 22867 : दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 22 व 28 जनवरी

ट्रेन नंबर 22868 : निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 26 व 29 जनवरी

ट्रेन नंबर 18201 : दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 21, 26 व 28 जनवरी

ट्रेन नंबर 18202 : नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 23, 28 व 30 जनवरी

ट्रेन नंबर 20471 : बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी

ट्रेन नंबर 20472 : पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 26 जनवरी व 2 फरवरी

ट्रेन नंबर 18247 : बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 23 से 31 जनवरी

ट्रेन नंबर 18248 : रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी

ट्रेन नंबर 08740/08739 : बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी

Next Story