यात्रीगण ध्यान दें: 19 से 27 जून तक ये ट्रेनें रहेगी रद्द, कल भी हुई थी 18 ट्रेने निरस्त, रेल्वे के द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने पर यात्री हुए परेशान
बिलासपुर 18 जून 2022। रेल्वे ने दो दिनों में 36 यात्री ट्रेने निरस्त कर दी है। कल 18 ट्रेने निरस्त करने के बाद आज फिर 18 यात्री ट्रेने निरस्त कर दी गई है। इन यात्री ट्रेनों में 19 जून से 27 जून तक चलने वाली यात्री ट्रेने प्रभावित हुई है। वही रेल्वे द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही करने से यात्री भी परेशान हैं।
रेल्वे प्रशासन ने आज ट्रेने निरस्त करने के पीछे कारण बताते हुए कहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर- अमलाई सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकरण का कार्य दिनांक 20 जून से 26 जून तक किया जाना है। जिसके चलते इस रूट पर चलने वाली ट्रेने कल 19 जून से 27 जून तक प्रभावित रहेंगी। वही रेलवे द्वारा कोई वैकल्पिक व्यस्था भी नहींकरने से यात्री परेशान हैं।
रद्द होने वाली गाडियां:-
01. दिनांक 19 से 25 जुन, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर –चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 20 से 26 जुन, 2022 तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 25 जून, 2022 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 26 जून, 2022 (रविवार) को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 23 जून, 2022 को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 26 जून, 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
07. दिनांक 19 जून, 2022 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 22 जून, 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
09. दिनांक 21 जून, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10. दिनांक 23 जून, 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 20, 23 एवं 25 जून, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 21, 24 एवं 26 जून, 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13. दिनांक 22 एवं 24 मार्च, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 24 एवं 26 जून, 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15. दिनांक 19 एवं 21 जून, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16. दिनांक 20 एवं 22 जून, 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17. दिनांक 19 से 26 जून, 2022 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी –गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18. दिनांक 20 से 27 जून, 2022 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।