Begin typing your search above and press return to search.

यात्री विमान लापता: जोमसोम जा रहा यात्री विमान अचानक हुआ लापता, सुबह से संपर्क नहीं, 4 भारतीय भी है सवार

यात्री विमान लापता: जोमसोम जा रहा यात्री विमान अचानक हुआ लापता, सुबह से संपर्क नहीं, 4 भारतीय भी है सवार
X
By NPG News

नई दिल्ली 29 मई 2022। नेपाल से यात्रियों को लेकर निकला विमान लापता हो गया है। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से उसका सम्पर्क टूट गया है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। विमान में 4 भारतीय यात्रिओ समेत 22 पैसेंजर सवार थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि सुबह 10.35 बजे से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. T

जानकारी के अनुसार नेपाल की प्राइवेट एयर लाइन तारा एयरलांइस की छोटे पैसेंजर वाली यह फ्लाइट थी। डबल इंजन वाला तारा एयर 9 NAET पोखरा से जोमसोम जा रहा था,तभी रास्ते मे इसका कंट्रोलरूम से सम्पर्क टूट गया.

यह एयर क्राफ्ट पोखरा से जोमसोम जाने के लिए सुबह 9.55 को निकली थी। जिसे 10 बजकर 20 मिनट में जोमसोम में लैंड करना था। लेकिन मुसतांग के लेते इलाके में पहुँचने के बाद एयर ट्रैफिक वालो से विमान का सम्पर्क टूट गया। पोखरा एयरपोर्ट चीफ विक्रम राज ने इसकी पुष्टि की। लापता विमान को खोजने के लिए हेलीकॉप्टर भेजने की तैयारी की जा रही है, पर खराब मौसम के चलते विमान उड़ान नही भर पा रहा है।

Next Story