परिवहन अधिकारी के घर EOW का छापा: लग्जरी मकान, शराब रखने का वुडन केस, गार्डन, स्विमिंग पूल, 16 लाख नकदी सहित अकूत दौलत देख अधिकारी रह गए दंग...
भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष पाल के शताब्दीपुरम स्थित घर पर बुधवार रात ईओडब्ल्यू टीम का छापा पड़ा। रात करीब 10.30 बजे टीम घर के भीतर पहुंची तो आरटीओ का आलीशान घर और भीतर रखा साजो-सामान देखकर चौक गई। टीम को जाँच के दौरान 16 लाख नगदी, साजो-सामान और सोने चांदी के जेवर मिले।
दरअसल, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यानी ईओडब्ल्यू को जबलपुर आरटीओ संतोष पाल के खिलाफ बेहिसाब संपत्ति की शिकायतें मिली थी। इसकी जांच के लिए स्वर्णजीत सिंह धामी के नेतृत्व में की गई। जांच में पाया गया कि संतोष पाल और आरटीओ में ही क्लर्क उनकी पत्नी रेखा पाल की वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके खर्च और अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत अधिक है। यानी उन्होंने अपने सेवा काल में जितना पैसा कमाया, उससे उनकी संपत्ति 650 प्रतिशत अधिक है। इनके दस्तावेज और अन्य पहलुओं की टीम जांच कर रही है। ईओडब्ल्यू के छापे की भनक एआरटीओ को पहले ही लग गई थी, इसलिए उन्होंने कुछ बेशकीमती सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया।
आज सुबह भी ईओडब्ल्यू की टीम को संतोष पाल के घर से 16 लाख रुपए नकद, सोने चांदी के जेवर और शताब्दीपुरम स्थित घर में बेसमेंट वाले तीन मंजिला आलीशान घर में सारा सामान लग्जरी है। घर में लिफ्ट से लेकर महंगी शराब रखने का वुडन केस, गार्डन, स्विमिंग पूल, झूमर सहित बेहद कीमती सामान मिला है।
संतोष के पास से मिली संपत्ति
1. जबलपुर में ग्वारीघाट वार्ड में एक आवासीय भवन (1247 वर्गफीट)
2. जबलपुर में शंकर शाह वार्ड में एक आवासीय भवन (1150 वर्गफीट)
3. शताब्दीपुरम में दो आवासीय भवन (10 हजार वर्गफीीट)
4. कस्तूरबा गांधी वार्ड में एक आवासीय भवन (570 वर्गफीट)
5. गढ़ा फाटक जबलपुर इलाके में एक आवासीय भवन (771 वर्गफीट)
6. ग्राम दीखाखेड़ा, जबलपुर में फार्म हाउस (1.4 एकड़)
7. आई-20 कार
8. स्कॉर्पियो
9. दो बाइक (पल्सर और बुलेट)
जानकारी के मुताबिक एआरटीओ संतोष पाल को छापे की भनक पहले ही लग चुकी थी। इसके बाद एआरटीओ कुछ लग्जरी सामान को दूसरी जगह शिफ्ट कर चुका था।