12वीं के बोर्ड पेपर में सिर्फ 24 नंबर, फिर भी पास की UPSC परीक्षा.. सोशल मीडिया पर वायरल हुई IAS अवनीश शरण की ये पोस्ट...
नईदिल्ली 6 मार्च 2022. 2009 बैच के IAS अधिकारी अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अवनीश ट्विटर पर अक्सर अपने विचार साझा करते हैं। इसके साथ वह कई लोगों को आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करते हैं। अब उन्होंने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमे एक किताब का पन्ना है. इस ट्वीट के अनुसार, किताब को IAS जितिन यादव ने लिखा है। किताब सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है।
आईएएस अवनीश शरण ने अपने ट्वीट में इसी किताब का 'एवरेज स्टूडेंट' टाइटल वाला एक पेज शेयर किया है, जिसमें खुद उनकी और एक दूसरे IAS नितिन सांगवान की कहानी है. किताब में लिखा कि अवनीश शरण को हाईस्कूल में 44% अंक मिले थे। जबकि दूसरे IAS नितिन सांगवान को 12वीं के बोर्ड एग्जाम में केमेस्ट्री के पेपर में सिर्फ 24 नंबर ही मिले थे।
An interesting and informative book written by a young IAS officer @Jitin_IAS who always guides and motivates aspirants for the Civil Service Examination.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 5, 2022
I am sure this book will help aspirants specially the beginners.
Good job Jitin. pic.twitter.com/24DU7T7xb4
एग्जाम में कम नंबर पाने वाले ये दोनों ही छात्र मेहनत और लगन से आईएएस बनने का सपना साकार करने में कामयाब रहे. उनकी पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया है।
बता दें, IAS नितिन सांगवान ने साल 2002 की अपनी 12वीं की मार्कशीट ट्वीटर पर शेयर की थी और लिखा था, 'मेरी 12वीं की परीक्षा में मुझे रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) में 24 अंक मिले थे, पासिंग नंबर से सिर्फ एक अधिक। लेकिन उसने यह तय नहीं किया कि मैं अपने जीवन से क्या चाहता था। अंकों के बोझ में बच्चों को मत दबाओ, जिंदगी बोर्ड के परिणामों की तुलना में बहुत बड़ी है। परिणामों को आत्मनिरीक्षण के तौर पर देखें आलोचना के लिए नहीं।'
वहीँ IAS अवनीश शरण के 10वीं में 44.5 प्रतिशत, 12वीं में 65 प्रतिशत और ग्रेजुएशन में 60.7 प्रतिशत नंबर आए थे, इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर एक IAS अधिकारी बने। इतना ही नहीं उन्होंने UPSC जैसे कठिन एग्जाम में 77 रैंक प्राप्त किये थे।