OMG- इस राज्य में मिला डायनोसोर का अंडा, इतिहास में पहली बार हुई दुर्लभ खोज...शोधकर्ता भी हैरान...

भोपाल 13 जून 2022। मध्यप्रदेश के धार जिले में दिल्ली के शोधकर्ताओं को डायनासोर का अंडा मिला है। इस अंडे में हैरान करने वाली बात ये हैं कि इस अंडे के अंदर अंडा मिला है। इस तरह की दुर्लभ खोज के बाद शोधकर्ताओं के भी होश उड़ गए है। सभी इस अंडे को देखकर हैरान है।
दरसअल दिल्ली यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने ये खोज की है। इस खोज को जर्नल साइंटिफिक रिपोर्ट के नवीनतम संस्करण में प्रकाशित किया गया है। यह असामान्य टाइटनोसॉरिड़ का अंडा मध्यप्रदेश के धार जिले के बाग इलाके में मिला है।
मध्य भारत को लंबे समय से डायनासोर के जीवाश्मों के लिए जाना जाता है। लेखकों ने बाग शहर के नजदीक पडल्या गांव के पास टाइटानोसॉरिड सौरोपोड प्रजाति के डायनासोर के घोंसलों का पता लगाया है और इन्ही घोंसलों के अध्ययन के दौरान अनुसंधानकर्ताओं को इस असमान्य अंडे की जानकारी मिली।
बयान के मुताबिक अनुसंधानकर्ताओं को सौरोपोड डायनासोर के घोसले में इस असामान्य अंडे सहित कुल 10 अंडे मिले। असामान्य अंडे में दो परत एक के ऊपर कुछ अंतर के साथ थीं। इस अंडे और घोंसले में मिले अन्य अंडो का सूक्ष्म ढांचा समान था और इनकी पहचान टाइटानोसॉरिड सौरोपोड डायनासोर के अंडों के तौर पर की गई।बयान के मुताबिक इससे पहले डायनासोर के इस तरह अंडे में अंडे नहीं मिले थे।