NPG विशेषः दो साल वनवास काट एसपी बने आईके ऐलासेला फिर सस्ते में विकेट गंवा डाले, कांस्टेबल ने कर लिया ट्रेप, पहली बार इस बोल के चलते गवाएं थे कुर्सी
रायपुर, 3 दिसंबर 2021। 2011 बैच के आईपीएस आईके एलेसेला को सरकार ने आज बलौदा बाजार एसपी से छुट्टी कर दी। उन्होंने एक कांस्टेबल को चमकाने के दौरान आईजी से लेकर राजनीतिज्ञों के बारे में बहुत कुछ कह डाला था....जा बता देना फलां को। और खटराल कांस्टेबल ने उसे मोबाइल में रिकार्ड कर वायरल कर दिया।
छत्तीसगढ़ बनने के बाद यह पहली बार हुआ है कि कोई कांस्टेबल एसपी को निबटा दे और वो भी इस तरह। दरअसल, ये मोबाइल युग है इसलिए नए कप्तानों को समझना चाहिए कि वो पहले वाला दौर नहीं, जब सिपाही, दरोगा को जो मन में आए, बोल डाले। हालांकि, बलौदा बाजार एसपी ने आज कुछ ज्यादा ही कर बोल गए। अपने इमिडियेट बॉस के साथ-साथ बड़े राजनीतिज्ञों का नाम इस तरह ले रहे,...वाकई ये गंभीर मसला था। और इस सुबह नौ बजे जैसे ही ये आडियो वायरल हुआ, खबर आई सरकार कार्रवाई करेगी। बताते हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में हैं। उन्होंने सुबह 10 बजे ही एसपी को बदलने का निर्देश दे दिया था।
ऐलेसेला 3 मार्च 2017 को इसी तरह हटाए गए थे। तब 27 फरवरी को एक व्हीकल शो रुम के कार्यक्रम में पहुंचे ऐलेसेला ने भाषण देते हुए कहा डाला था, उनका वश चले तो माओवादियों को समर्थन देने वाले लोगों को ट्रक के पहिये के नीचे कुचल दूं। दो दिन बाद उनका वीडियो वायरल हुआ। और, बजट सत्र में तब के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ऐलेसेला को हटाने का आदेश कर दिया था। उसके बाद दो साल वे वनवास में रहें 2019 में फिर बलौदा बाजार के एसपी बनें।