Begin typing your search above and press return to search.

NPG न्यूज मीडिया की निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, देश भर से एक हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने भेजे निबंध

NPG न्यूज मीडिया की निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, देश भर से एक हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने भेजे निबंध
X
By NPG News

NPG NEWS Essay Competition: रायपुर। देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ, आजादी के अमृत महोत्सव पर मध्य भारत की सबसे तेज और विश्वसनीय न्यूज वेबसाईट और मीडिया ग्रुप न्यू पावरगेम की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से एक हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने हमें निबंध भेजे। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के अलावा दिल्ली, लखनऊ, सुल्तानपुर, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान समेत दूसरे प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में हमें पाठकों ने निबंध भेजे। सर्वश्रेष्ठ निबंध का चुनाव काफी कठिन प्रक्रिया थी। प्रतियोगिता के लिए हमें हजारों की संख्या में पाठकों के निबंध मिले। सभी को पढ़ने, देखने में निर्णायक मंडल को काफी समय लगा। निर्णायक मंडल ने बारीकियों के साथ भाषा, शैली और विशिष्ट लेखन के साथ विषय समग्रता को ध्यान में रखते हुए यूपी के कैंट लखनऊ की प्रियंका गुप्ता ने पहला पुरस्कार, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की खरसिया की मंजू पटेल ने दूसरा पुरस्कार और सरगीपारा, कोंडागांव के हरिओम प्रसाद चौरसिया ने तीसरा पुरस्कार के लिए चुना है। इसके अलावा कई प्रविष्टियों ने सांत्वना पुरस्कार जीते हैं। विजेता प्रतियोगियों को बधाई देते हुए हमें काफी हर्ष हो रहा है। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सर्वश्री आईबीसी 24 के असिस्टेंट एडिटर अनिल तिवारी, दैनिक भास्कर के डिप्टी एडिटर यशवंत गोहिल, जिंदल ग्रुप के जनसंपर्क अधिकारी पारस पाठक और हिंदी की व्याख्याता साधिका नाथन शामिल थे। सभी विजेताओं, प्रतिभागियों को न्यू पावरगेम की ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जा रहा है। बता दें, प्रथम पुरस्कार के तहत पांच हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार और तीसरे पुरस्कार के रूप में दो हजार रुपए प्रदान किया जाएगा।

इनके निबंध भी प्रशंसनीय रहे...

प्रकाश त्रिवेदी, किरोड़ीमल नगर, रायगढ़, मृत्युंजय विश्वास, विश्रामनगर, बलरामपुर, हिरेंद्र कुमार कंडरा, कुर्रा, तरसींवा, धमतरी, तुकेश्वरी साहू, कोलियारी, भखारा, धमतरी, शशांक श्रीवास्तव, तलवापारा, जांजगीर, चंचल मिश्रा, टर्री, नवापारा, पटेवा, अभनपुर, रीमा कामड़े, रायपुर, धम्मदीप वाई निकलजे, पयागीपुर, सुल्तानपुर, यूपी, कृष्ण कुमार शर्मा, दुल्लापुर, रवेली, कवर्धा, खीर सिंह नेताम, दरफीपारा, कंडेलेला, मैनपुर, गरियाबंद, सेस्टी रजा, कोंटा, बस्तर, भीम वर्मा, खेंगाखारकला, बोड़ला, कवर्धा, राजकुमार अहिरवार, सीएएफ लाइन भिलाई, श्रेया सोनवानी, दल्ली राजहरा, टिकेश साहू, जंगलेसर, राजनांदगांव, तनुजा साहू, जंगलेसर, राजनांदगांव, नागेश्वर कोसले, लावातरा, खंडसरा, बेमेतरा, राहुल कश्यप, डबरीपारा, बिलासपुर, योगेश कुमार महंत, चंद्रेश कुमार, सरकंडा, बिलासपुर, कमलनारायण साहू, कुरुद, धमतरी, मेघा अग्रवाल, अंबिकापुर, सुरेखा साहू, मटका, बेमेतरा, नवदीप पांडेय, कोरबा, आशिक टोप्पो, तिल्दा, डिगेश्वर साहू, बालको, कोरबा, रमन जायसवाल, भौरीपारा, अंबिकापुर, योगमय प्रधान, रायपुर, जयेश शर्मा, सुभाषनगर, भीलवाड़ा, राजस्थान, प्रतीक्षा यादव, कोसानगर, दुर्ग, नितिन गुप्ता (सादेले), ब्लॉक करैरा जिला शिवपुरी (मध्यप्रदेश), राजू लाल टंडन, मठपुरैना, रायपुर, तेजराम पटेल, पेंडरवानी, भूमिका यादव, मुड़पार, सेलुद, पाटन, दुर्ग, रश्मि पटेल, धानीगांव, बरमकेला, रायगढ़, अंशिका पटेल, जगन्नाथपुर, भारीडीह, टांडा, अंबेडकरनगर, यूपी, केशव पाल, मढ़ी (बंजारी) तिल्दा-नेवरा, उमा बरेठ, जशपुर, हर्षवर्धन वर्मा, पूरा पता - रामतलैया लाइनपार, मुरादाबाद, छवि गोयल, मायापुर, अंबिकापुर, टिकेश कुमार, धमतरी, ओमप्रकाश यदु, कोदवा, भाटापारा, बलौदाबाजार, देवव्रत साहू, कुरुद, धमतरी, नवनीत कुमार पांडे, पुणे महाराष्ट्र, नेहा पटेल, तर्रा, पोस्ट- सुरसाबांधा, गरियाबंद, भाविका भीमजीयानी, राजनांदगांव, सुहानी परिहार, पाली, बसकेदार, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड, रानी गजभिये, छावनी बस्ती, भिलाई, राकेश कुमार साहू, कठौतिया, छिरहा, बेमेतरा, राहुल खरे, उच्चभट्ठी, सेलर, बिलासपुर, राहुल कुमार, कृष्णा विहार, दिल्ली 110086, राहुल कश्यप, डबरीपारा, बिलासपुर, विवेक कुमार बंजारे, ग्राम श्यामपुर कांपा, तहसील- थान खमरिया, बेमेतरा, देवानंद साहू, बगौद, कुरूद, धमतरी, मनीष वर्मा, बिलासपुर, रीना मौर्या, टीचर्स कालोनी, कांकेर, अलका चंदेल, बिलासपुर, दीपक कुमार पटेल, लाहोद, जजला-बलौदा बाजार, मोहम्मद असद, ऐरवा कटरा जिला औरैया, यूपी, एनके त्रिपाठी, बाघा, सतना, मध्यप्रदेश, अंजू शुक्ला, टिकेश सोनकर, समीर खान, एच हसन, पूनम देवी, विकास शर्मा और पंकज कसेर।

Next Story