Begin typing your search above and press return to search.

सहायक शिक्षकों पर अब सख्ती: इधर हड़ताल, उधर DPI से सँयुक्त संचालक ने प्रदेश के सभी DEO पर कार्रवाई के निर्देश किए जारी

सहायक शिक्षकों पर अब सख्ती: इधर हड़ताल, उधर DPI से सँयुक्त संचालक ने प्रदेश के सभी DEO पर कार्रवाई के निर्देश किए जारी
X
By NPG News

रायपुर, 14 दिसम्बर 2021। एक तरफ प्रदेश भर से रायपुर के बूढ़ा तालाब में सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले शिक्षक अपनी मांगों को लेकर इक्कठे हो कर हड़ताल कर रहे हैं तो वही दूसरे तरफ डीपीआई से हड़ताली अनुपस्थित शिक्षको पर कार्यवाही करने के लिए प्रदेश के सभी डीईओ को निर्देश जारी कर दिये गए हैं।

उल्लेखनीय हैं कि प्रदेश भर के सहायक शिक्षक वेतन विसंगति की माँगो को लेकर 11 दिसम्बर से रायपुर में धरना दे रहे हैं। इसी क्रम में कल जेल भरो आंदोलन का भी आहवाहन फेडरेशन ने किया हैं। वही दूसरी तरफ शिक्षको की हड़ताल से स्कूली शिक्षा प्रभावित होने के चलते लोक शिक्षण संचालनालय के सँयुक्त संचालक ने प्रदेश भर के डीईओ को पत्र जारी कर अवैधानिक रूप से छुट्टी पर चल रहे शिक्षको पर कार्यवाही के निर्देश दिए है ।

पत्र में लिखा है कि जो " जो शिक्षक बिना पूर्व सूचना अथवा नियमानुसार अवकाश स्वीकृत कराए,अपने मुख्यालय से अनुपस्थित हैं, उनकी जानकारी प्रतिदिन भेजे और अनाधिकृत अनुपस्थिति के सम्बंध म3 नियमानुसार कार्यवाही कर संचालनालय को सूचित करें"

पत्रक बाद सभी डीईओ द्वारा सभी बीईओ से रोजाना ही अनुपस्थित शिक्षको की जानकारी ले कर संचालनालय भेजी जाएगी

Next Story