Begin typing your search above and press return to search.

नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की हो तस्वीर', सीएम बोले- मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में हिंदुओं की आबादी 2 फीसदी, फिर भी करंसी पर गणेश भगवान की तस्वीर

नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की हो तस्वीर, सीएम बोले- मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में हिंदुओं की आबादी 2 फीसदी, फिर भी करंसी पर गणेश भगवान की तस्वीर
X
By NPG News

NPG डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भारत में नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की छवियों को शामिल करने पर विचार करने की अपील सीएम अरविंद केजरीवाल ने की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता में कहा है कि आज मैं केंद्र सरकार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं। भारतीय मुद्रा पर गांधी जी की फोटो के दूसरी तरफ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की फोटो लगाई जाए।

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिवाली की रात पूजा करते समय उनके मन में यह विचार आया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कई लोगों से बातचीत हुई है और इस पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कोशिशें तब कामयाब होती हैं जब देवी-देवताओं का आशीर्वाद साथ हो। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''हम सब चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने और हर भारतवाशी अमीर परिवार बने। इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है। हमें बड़ी संख्या में स्कूल खोलने हैं, अस्पताल बनाने हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। लेकिन कोशिश तभी कामयाब होगी जब हमारे ऊपर देवी देवताओं का आशीर्वाद होता है। कई बार देखते हैं कि कोशिश का परिणाम नहीं आ रहा है तब लगता है कि देवी देवताओं का आशीर्वाद हो तो नतीजे आने लगते हैं।''

केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया का जिक्र करते हुए वहां की करंसी की मिसाल दी। केजरीवाल ने कहा कि इंडोनेशिया में हिंदुओं की आबादी 2 फीसदी से भी कम है लेकिन वह भी अपनी करंसी पर गणेश भगवान की तस्वीर छापते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को यह अहम कदम उठाना चाहिए। मेरे मन में यह सुझाव इसलिए आया क्योंकि देवी-देवताओं के आशीर्वाद के बिना कई बार हमारे प्रयास सफल नहीं होते हैं।'


Next Story