Begin typing your search above and press return to search.

NIA की सबसे बड़़ी कार्रवाईः PFI के टेरर नेटवर्क के 100 से अधिक ठिकानों पर रेड, पीएफआई हेड परवेज आलम दिल्ली में गिरफ्तार

NIA की सबसे बड़़ी कार्रवाईः PFI के टेरर नेटवर्क के 100 से अधिक ठिकानों पर रेड, पीएफआई हेड परवेज आलम दिल्ली में गिरफ्तार
X
By NPG News

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पीएफआई के टेरर फंडिंग नेटवर्क पर अब तक का सबसे बड़ा छापा मारा है। एनआईआई और ईडी की टीम देश के दर्जन भर राज्यों में दबिश दी है। दोनों जांच एजेंसियों की टीमें पीएफआई के 100 से अधिक ठिकानों पर रेड कर 106 लोगों को अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, असम, बिहार, नई दिल्ली समेत 12 राज्यों में छापेमारी चल रही है। एनआईए ने पीएफआई के हेड परवेज आलम को गिरफ्तार कर लिया है।

महाराष्ट्र में भी पीएफआई से जुड़े 100 ठिकानों पर रेड चल रही है। मध्य प्रदेश के इंदौर में भी जांच एजेंसियों ने छापा मारा है। बिहार के पूर्णिया में भी रेड चल रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन में पीएफआई के एमपी के स्टेट लीडर्स को हिरासत में लिया गया। 4 लीडर्स को मध्यप्रदेश के उज्जैन और इंदौर से एनआईए ने हिरासत में लिया। सूत्रों के मुताबिक, टेरर फंडिंग मामले को लेकर ये छापेमारी की गई है। मध्यप्रदेश के ठिकानों से टेरर फंडिंग जुड़े लेनदेन और साहित्य बरामद हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी मुख्यतः दक्षिण भारत में की जा रही है और एनआईए ने इसे 'अब तक का सबसे बड़ा जांच अभियान' करार दिया है। एनआईए ने कहा कि आतंकवदियों को कथित तौर पर धन मुहैया कराने, उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने और लोगों को प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ने के लिए बरगलाने में शामिल व्यक्तियों के परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं। अफसरों ने बताया, छापेमारी दस राज्यों में की जा रही है और इस दौरान पीएफआई के शीर्ष नेताओं सहित लगभग 100 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा चुका है।

देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच राजधानी दिल्ली में भी एनआईए की छापेमारी चल रही है। जांच एजेंसी ने दिल्ली में पीएफआई के हेड परवेज आलम को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी कनेक्शन को लेकर जांच एजंसियों के रडार पर आई एजेंसी के 3 एजेंट को दिल्ली में पकड़ा गया है। नोएडा में भी एटीएस और एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। इस बीच दिल्ली में एनआईए के दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देश के कई हिस्सों में छापेमारी के खिलाफ संगठन के सदस्य सड़कों पर विरोध जताने उतर गए हैं।

Next Story