काम की खबर: इस हफ्ते 4 दिन बैंक रहेंगे बंद, होली से पहले निपटा लें बैंक संबंधित जरूरी काम... नहीं तो होगी परेशान
नईदिल्ली 14 मार्च 2022. इस हफ्ते बैंकों में लगातार चार दिन की छुट्टियां रहेगी. इन छुट्टियों के चलते आपका काम नहीं रुके, इसलिए पहले ही उसे निपटा लें. ये छुट्टियां वीकेंड और होली को मिलाकर पड़ रही हैं. ये छुट्टियां रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश पर जारी होती हैं. रिजर्व बैंक ही सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में छुट्टियों को निर्धारित करता है. इसके अलावा राज्यों में पड़ने वाले पर्व-त्योहार के चलते भी बैंकों में छुट्टियां होती हैं. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह बैंक कब-कब और कहां-कहां बंद रहने वाले हैं.
छुट्टियों की लिस्ट
17 मार्च: होलिका दहन की छुट्टी के चलते इस सप्ताह गुरुवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में बैंकों के ब्रांच बंद रहेंगे.
18 मार्च: होली का त्योहार अलग-अलग नाम और रूप से पूरे देश में मनता है. शुक्रवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में होली, धुलेटी और डोल जात्रा जैसे त्योहार मनाए जाएंगे. इसके चलते कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
19 मार्च: होली के अगले दिन शनिवार को ओडिशा, छत्तीसगढ़, मणिपुर और बिहार में बैंकों का कामकाज बंद रहेगा.
20 मार्च: रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.