NEET Result 2022: 99.99 पर्सेंटाइल के साथ राजस्थान की तनिष्का देश में टॉप, छत्तीसगढ़ से ओम को मिला 44 वा पोजीशन
नई दिल्ली/रायपुर। आधी रात के बाद NTA ने नीट यूजी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इसमें राजस्थान की तनिष्का टॉप आई हैं। दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को दूसरा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण को तीसरा स्थान मिला है। छत्तीसगढ़ के ओम प्रभु को 44वा पोजीशन आया है।
इसे इस तरह NTA के आधिकारिक वेबसाइट पर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है।
सबसे पहले NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए NEET UG 2022 Result लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर क्लिक करें।
इसके बाद नीट यूजी के रिजल्ट आपको स्क्रीन पर आ जाएगा।
इसे डाउनलोड के आपसन पर क्लिक कर डाउनलोड कर लीजिए।
नेशनल टेस्ट एजेंसी ने नीट यूजी याने एमबीबीएस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 7 सितंबर को घोषित करने का ऐलान किया था।
17 जुलाई को हुई नीट परीक्षा में छत्तीसगढ़ से करीब 60 हजार अभ्यर्थी शरीक हुए थे। इन सभी छात्रों को आज रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 1570 सीटें हैं। इनमें नौ सरकारी और तीन प्रायवेट कॉलेज हैं। इस बार कोरबा और महासमुंद में भी सरकारी कॉलेज को एनटीए से परमिशन मिल चुका है। जाहिर है, सरकारी कॉलेजो में 82 फीसदी स्टेट कोटा, 15 फीसदी ऑल इंडिया और 3 फीसदी सेंट्रल पूल का कोटा होता है।