Begin typing your search above and press return to search.

अस्पताल में फंसा नक्सली: पेट में छाले का इलाज कराने पहुंचा था LOS कमांडर, पुलिस ने गिरफ्तार किया; डॉक्टर हिरासत में, SP बोले...

बेमेतरा के एके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नाम बदलकर इलाज कराने आया था नक्सली

अस्पताल में फंसा नक्सली: पेट में छाले का इलाज कराने पहुंचा था LOS कमांडर, पुलिस ने गिरफ्तार किया; डॉक्टर हिरासत में, SP बोले...
X
By NPG News

बेमेतरा, 10 जून 2022। पुलिस ने पांच लाख के इनामी नक्सली को एक हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया है। नक्सली का नाम जयराम धुरवा उर्फ नुरेटी है और मेड़की दलम का कमांडर है। नुरेटी पर सरकार ने पांच लाख का इनाम रखा था। पुलिस ने एके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया है और डॉक्टर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अंतागढ़ के भी एक डॉक्टर का नाम भी आ रहा है, जिसने अपनी गाड़ी से नक्सली को हॉस्पिटल पहुंचाया। हालांकि, बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र सिंह छावई का कहना है कि अभी कई बिंदुओं की तस्दीक की जा रही है। इसके बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।

जानकारी के मुताबिक एसआईबी के पास यह इनपुट था कि नक्सली नुरेटी हॉस्पिटल में इलाज करा रहा है। इसके बाद एसपी छावई अपनी टीम के साथ पतासाजी करते हुए एके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे। वहां 10 साल के एक बच्चे को साथ मे लेकर नुरेटी रुका हुआ था। उसके पास से कुछ कारतूस बरामद हुए हैं। कुछ ऐसी बातें भी आ रही हैं कि नक्सली ने पुलिस को देखकर बंदूक निकाल ली थी, लेकिन अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

Next Story