Begin typing your search above and press return to search.

CG कांग्रेस में 'नव संकल्प': उदयपुर चिंतन शिविर के निर्णयों को लागू करने छत्तीसगढ़ में दो दिन मंथन, 269 नेता हिस्सा लेंगे; मीडिया को एंट्री नहीं

कमल विहार स्थित माहेश्वरी भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगी कार्यशाला, सभी सांसद-विधायक, पीसीसी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, निगम-मंडल अध्यक्ष भी रहेंगे

Chhattisgarh ACB-EOW Raid
X

Chhattisgarh ACB-EOW Raid

By NPG News

रायपुर, 01 जून 2022। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उदयपुर नव संकल्प चिंतन शिविर में जो फैसले लिए थे, उन पर मंथन करने के लिए 01 और 02 जून को राजधानी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक होगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का के साथ-साथ सभी सांसद-विधायक, पीसीसी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, निगम-मंडल अध्यक्ष, मोर्चा-प्रकोष्ठ व विभाग के अध्यक्ष, मेयर और जिला पंचायत अध्यक्ष मिलाकर 269 लोग हिस्सा लेंगे। उदयपुर चिंतन शिविर में जो फैसले लिए गए थे, उन्हें छत्तीसगढ़ में लागू करने के संबंध में कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है, इसलिए मीडिया से भी दूरी रखी गई है। संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के मुताबिक मीडिया के लिए अलग पंडाल लगा है, जहां पर पार्टी के वरिष्ठ अधिकृत किए गए नेता समय-समय पर कार्यक्रम की ब्रीफ देंगे।

ये फैसले लागू हुए तो कई बाहर, पर नए को मौका भी

उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस संगठन में 50 साल से कम और ज्यादा के आधे-आधे लोगों को मौका देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे कितने लोग हैं, यह जानने के लिए प्रदेशभर से जानकारियां मंगाई गई हैं। एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट देने पर भी बात होगी, वहीं एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला भी लागू करना है। इसके अलावा संगठन में कई और बड़े बदलाव पर भी बात होगी।

Next Story