नेशनल हेराल्ड का दफ्तर सील: ED ने हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडिया के ऑफिस को सील किया, इसी कंपनी के शेयरधारक हैं...
NPG ब्यूरो. दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडिया के दफ्तर को सील कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी इसी यंग इंडिया कंपनी के 38-38 प्रतिशत के शेयरधारक हैं। यंग इंडिया ने ही एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड कंपनी को टेकओवर किया था।
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद ईडी की टीम मंगलवार को नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में जांच करने पहुंची थी। ईडी की टीमों ने नेशनल हेराल्ड के साथ-साथ 12 जगहों पर छापेमारी की थी। दरअसल, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अधिग्रहण में 90 करोड़ के कर्ज और डोटेक्स कंपनी को दिए गए एक करोड़ रुपए के कर्ज के संबंध में ईडी ने सोनिया गांधी से पूछताछ की थी, तब उन्होंने कहा था इन बातों की जानकारी उन्हें नहीं, बल्कि मोतीलाल वोरा को है। मोतीलाल वोरा कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष थे। साथ ही, एसोसिएटेड जर्नल्स में भी थे। डोटेक्स कंपनी को एक करोड़ रुपए का लोन मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए देने का शक है। इस मामले में ही ईडी की जांच चल रही है।