Begin typing your search above and press return to search.

नगरीय निकाय की अंधेरगर्दी: अनुकंपा से नौकरी पाई महिला शिक्षाकर्मी को 17 महीने से नही मिला वेतन... शिक्षक नेता ने सीएम से लगाई गुहार

नगरीय निकाय की अंधेरगर्दी: अनुकंपा से नौकरी पाई महिला शिक्षाकर्मी को 17 महीने से नही मिला वेतन... शिक्षक नेता ने सीएम से लगाई गुहार
X
By NPG News

बिलासपुर। किसी कर्मचारी को 1 माह से वेतन ना मिले तो उसके घर की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो जाती है लेकिन इस प्रदेश में ऐसी भी महिला शिक्षाकर्मी स्कूल में सेवा देते हुए संघर्ष कर रही है जिसे एक दो महीने नहीं बल्कि 17 महीने अपने वेतन का इंतजार करते हुए बीत चुके हैं और उनका वेतन भुगतान लंबित है। ऐसा नहीं है कि उसने अपने वेतन के लिए प्रयास नहीं किया है लेकिन अंधेरगर्दी की हद देखिए निचले कार्यालय द्वारा राज्य कार्यालय से कई बार आबंटन मांगे जाने के बाद भी आज तक आबंटन जारी नहीं किया गया है ।

आखिर क्या है पूरा मामला !

पूरा मामला नगर पालिका परिषद सक्ती का है, जहां 2012 से कार्यरत सहायक शिक्षक राजेश सोनवानी की मृत्यु उनके संविलियन के पूर्व 16 अगस्त को हो गई थी। उनके निधन के बाद सितंबर 2020 में नगर पालिका परिषद सक्ती ने उनकी पत्नी आरती सोनवानी को अनुकंपा नियुक्ति तो प्रदान की लेकिन राज्य कार्यालय से आबंटन के अभाव में अप्रैल 2021 से सितंबर 2022 तक का कुल 17 माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। महिला शिक्षाकर्मी अपने वेतन भुगतान के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है। लेकिन उसके बाद भी उसे राहत नहीं मिल रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने मुख्यमंत्री से वेतन दिलाने की अपील ट्विटर के माध्यम से की है और उनके अपील के बाद सैकड़ों शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से रीट्वीट करके यह निवेदन किया है कि महिला शिक्षिका को तत्काल उनका वेतन भुगतान किया जाए । इस बात की पूरी उम्मीद भी है कि सीएम तक बात पहुंचने के बाद महिला को वेतन भुगतान हो जाए। लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर ऐसी परिस्थिति क्यों उत्पन्न हुई और उच्च कार्यालय आखिर मामले को लेकर संवेदनशील क्यों नहीं है। देखिए आदेश...







Next Story