Begin typing your search above and press return to search.

मां के सामने बेटे की चाकू से गोदकर हत्या: दशगात्र कार्यक्रम में आये युवक को उतारा मौत के घाट... मां के सामने तड़पकर हो गई मौत... एक पकड़ाया, दूसरा फरार

मां के सामने बेटे की चाकू से गोदकर हत्या: दशगात्र कार्यक्रम में आये युवक को उतारा मौत के घाट... मां के सामने तड़पकर हो गई मौत...  एक पकड़ाया, दूसरा फरार
X
By NPG News

बिलासपुर/3 फरवरी,2022- बिलासपुर में युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी। हत्यारे के साथी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के जबड़ापारा में युवक ने मामूली विवाद में आटो चालक को चाकू मारकर घायल कर दिया। रिश्तेदारों ने आहत को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने हत्यारे युवक की तलाश शुरू कर दी। हत्यारे का एक साथी गिरफ्तार हो गया हैं वही मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

सरकंडा के जबड़ापारा गली नंबर तीन में रहने वाले राजेंद्र केंवट(27) आटो चालक था । बुधवार को वो रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इसके बाद वे रात तकरीबन 9 बजे अरपा नदी के किनारे बन रही सड़क के पास बैठे थे। इसी बीच चांटीडीह निवासी साहिल पठान व उसका साथी आविद पठान वहां से गुजरे । साहिल ने राजेंद्र से अकड़ के खड़े रहने व घूर कर देखने जैसी व्यर्थ बातें करते हुए जबरन विवाद शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस बीच राजेंद्र की मां भी वहां पहुंच गई। वह राजेंद्र को समझाइश देकर खींचकर ले जाने का प्रयास करने लगी। इसी बीच साहिल ने राजेंद्र के पेट में चाकू से वार कर दिया। साहिल पठान द्वारा चाकू चलाने पर उसका साथी आविद पठान बाइक ले कर फरार हो गया तो वही साहिल पैदल ही घटना स्थल से भागा. बेटे को लहूलुहान देख उसकी मां ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। वहां पहुंचे लोगों ने आहत को सिम्स पहुंचाया। सिम्स में उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप व सीएसपी स्नेहिल साहू मौके पर पहुँचे . पुलिस ने आरोपित युवको की तलाश शुरू कर दी है। जिसमे एक युवक आविद पठान पुलिस को मिल गया है दूसरे की तलाश जारी हैं। मौके पर एएसपी सिटी उमेश कश्यप और सीएसपी स्नेहिल साहू पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। वही वीवीआईपी ड्यूटी में रायपुर गए थानेदार परिवेश तिवारी को भी एसएसपी ने हत्या के बाद वापस बुला लिया है।

न्यायधानी में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ:-

न्यायधानी में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है और अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व चकरभाठा थाना क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष के गांव में किराना व्यवसायी की उसके दुकान में घुस कर धारदार हथियार से हत्या हो गयी थी, जिसमें हत्यारों का कोई सुराग अब तक पुलिस के हाथ नही लग सका हैं। पिछले माह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा में दो सौ रुपये के लेनदेन के विवाद में फुफेरे भाइयों व फूफा ने मिल कर भतीजे की हत्या कर दी थी। इसके बाद कल फिर से परिवार वालो के सामने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया गया,जिसमे नामजद होने के बाद भी मुख्य आरोपी अब तक फरार हैं।

Next Story