Begin typing your search above and press return to search.

BJP नेता प्रतिपक्ष के गांव में हत्या...दुकानदार की हत्या कर मुहं में डाल दी शराब की बोतल...वारदात के बाद इलाके में फैली सनसनी....

BJP नेता प्रतिपक्ष के गांव में हत्या...दुकानदार की हत्या कर मुहं में डाल दी शराब की बोतल...वारदात के बाद इलाके में फैली सनसनी....
X
By NPG News

बिलासपुर31 जनवरी 2022- बिलासपुर में किराना व्यवसायी की उसी के दुकान में घुसकर बदमाशों ने हत्या कर दी है। हत्यारों ने इस सनसनीखेज वारदात के बाद मृतक व्यवसायी के मुँह में शराब की बोटल भी ठूंस दी और फिर मौके से फरार हो गए। बता दें जिस गांव में ये वारदात हुई हैं वो बीजेपी नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक का गांव है।वहीँ इस घटना के बाद बिलासपुर पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा की है। गांव में ही भगतराम कौशिक की किराने की दुकान है। दुकान के पास ही उसका घर भी है। रोज की तरह रविवार की रात में भी किराना व्यवसायी खाना खाने के बाद रात 10 बजे दुकान में सोने चला गया था। इस बीच रात में अज्ञात आरोपी दुकान में आये और भगतराम की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद उसके मुंह में शराब की बोतल ठूंस कर मौके से फरार हो गए। सुबह जब गांव वाले समान लेने दुकान पहुँचे तो दुकान का शटर बंद मिला, जिसके बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी।

मृतक के छोटे पुत्र विकास कौशिक दुकान पहुंचा और शटर खोलकर देखा तो उसके पिता का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। लाश के मुँह में शराब की बोटल फंसी हुई थी। हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुँचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीँ पता चला है कि, दुकान के गल्ले में एक लाख रुपये की राशि थी, जिसे हत्यारे अपने साथ नहीं ले गए। इधर पुलिस निजी रंजिश के चलते हत्या होने की आशंका जताकर मामले की जाँच में जुट गई है।

Next Story